|
दिल्ली पुलिस का पहला एहतियाती क़दम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली में शनिवार शाम हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद दिल्ली पुलिस ने पहला एहतियाती क़दम उठाते हुए राजधानी के लगभग सारे कूड़ेदानों को उल्टा टाँग दिया है. बीबीसी संवाददाताओं ने रविवार शाम राजधानी के अलग-अलग इलाक़ों में सड़क किनारे लगाए गए कूड़ेदानों को उल्टा टंगा हुआ पाया. ग़ौरतलब है कि शनिवार शाम कनॉट प्लेस के बाराखंभा रोड पर हुए धमाके में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक कूड़ेदान में ही रखा गया था और आशंका जताई जा रही है कि गफ़्फ़ार मार्केट में भी विस्फोटक कचड़े के बीच रखा गया था. इसके अलावा इंडिया गेट और रीगल सिनेमा के पास जो दो जीवित बम मिले वे भी कूड़ेदान के पास से मिले और इनकी सूचना कूड़ा बीनने वालों ने पुलिस को दी. घरों में दुबके लोग बीबीसी संवाददाता विनोद वर्मा ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, पंडारा रोड और साउथ एवन्यू के इलाक़े में जितने कूड़ेदान देखे वो सबके सब उलट दिए गए थे. यही हाल कनॉट प्लेस और कस्तूरबा गांधी मार्ग पर दिल्ली नगर निगम की ओर से लगाए गए सारे कूड़ेदानों का था.
पुलिस की पहरेदारी भी इन इलाक़ों में स्पष्ट दिखी. दिल्ली पुलिस के वाहन सड़कों पर धीमे रफ़्तार से चलते हुए आस-पास की स्थितियों पर नज़र रख रहे हैं. बीबीसी संवाददाता आलोक कुमार ने जब दिल्ली पुलिस से इस बारे में पूछा तो जवाब मिला, "हमने एहतियात के तौर पर ये क़दम उठाया है. कूड़े के डब्बों में कुछ रख दिया जाए तो पता लगाना मुश्किल हो जाता है. अभी प्राथमिकता किसी अनहोनी को टालना है." रविवार को छुट्टी के दिन जिन स्थानों पर लोग सपरिवार छुट्टियाँ मनाने जाते थे, वहाँ सन्नाटा पसरा था. बीबीसी संवाददाता विनोद वर्मा पंडारा मार्केट और इंडिया गेट गए जहाँ आम तौर पर रविवार शाम को भारी भीड़ हुआ करती है. लेकिन इस रविवार को तस्वीर बदली हुई थी. इंडिया गेट के आस-पास इक्के दुक्के लोग नज़र आए, वहीं पंडारा रोड मार्केट भी बिल्कुल सुनसान पड़ा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें अहम सुराग़ हासिल करने का दावा14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस घायलों से मिले मनमोहन सिंह14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||