BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 सितंबर, 2008 को 13:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली पुलिस ने स्केच जारी किए
स्केच
पुलिस का दावा है कि धमाकों के सिलसिले में उसे अहम सुराग हाथ लगे हैं
दिल्ली पुलिस ने बम धमाकों के सिलसिले में तीन लोगों के स्केच जारी किए हैं.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि धमाकों के संदिग्ध इन तीन लोगों के पाँच स्केच जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया इनमें एक स्केच गफ़्फ़ार मार्केट के संदिग्ध का है जबकि दो स्केच बाराखंभा रोड पर बम धमाकों में हाथ होनेवाले लोगों के हैं.

उनका कहना था कि प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के आधार पर इनको तैयार किया गया है.

साथ ही पुलिस ने इन लोगों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल उपलब्ध कराने की अपील की है.

पुलिस का कहना है कि दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है.

ख़बरें हैं कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है. लेकिन इन लोगों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सुरक्षा कड़ी

उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम छह से सात बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर हुए पाँच बम धमाकों में 21 लोग मारे गए थे जबकि 97 घायल हुए थे. इसके अलावा चार बम निष्क्रिय भी किए गए थे.

दिल्ली बम धमाका
सिलसिलेवार धमाकों में 21 लोग मारे गए थे

धमाकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में सिलसिलेवार धमाकों के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की हिदायत दी है.

शनिवार की शाम ये धमाके कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क और बाराखंभा रोड, गफ़्फ़ार मार्केट और ग्रेटर कैलाश-1 में हुए.

इसके अलावा तीन स्थानों- सेंट्रल पार्क, रीगल सिनेमा और इंडिया गेट पर बम निष्क्रिय किए गए.

दिल्ली में भारतीय समयानुसार लगभग साढ़े छह बजे सबसे पहले करोल बाग- ग़फ़्फ़ार मार्केट इलाक़े में धमाके की ख़बर आई. इसके बाद ग्रेटर कैलाश-1, कनॉट प्लेस के बाराखंभा रोड और सेंट्रल पार्क इलाक़ों में धमाके हुए.

सरूपी देवी'उनकी भी आस नहीं...'
सरूपी देवी की एक पोती नहीं रही, तीन और सदस्य मौत से जूझ रहे हैं.
सतीश कुमार सिंह..और टूट जाते हैं लोग
आजमगढ़ से आए सतीश के लिए ज़िंदगी और कठिन कर दी है दिल्ली ने.
प्रकाश सिंह'माहौल बदलना होगा'
प्रकाश सिंह मानते हैं कि सरकार को दिखाना होगा कि वह कुछ करना चाहती है.
ग्रेटर कैलाश में धमाकेग्रेटर कैलाश में धमाके
ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के एम ब्लॉक का मंज़र बता रहे हैं चश्मदीद जय कुमार...
विस्फोट के बाद का एक दृश्य'कई लोग नीचे पड़े थे'
बीबीसी संवाददाताओं ने घटनास्थल पर जाकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से बात की.
इससे जुड़ी ख़बरें
घायलों से मिले मनमोहन सिंह
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अहम सुराग़ हासिल करने का दावा
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'धुँए के बीच लोगों को नीचे पड़े देखा'
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाँव देखा तो हड्डियाँ बाहर नज़र आई
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>