|
बिल्कुल नाकाम है सरकार : आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने बेंगलुरु में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आख़िरी दिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को 'बिल्कुल नाकाम सरकार' करार दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने कहा '' यूपीए गठबंधन सरकार एक ऐसी सरकार है जो हर स्तर पर असफल रही, हर स्तर पर स्कैंडल किया और बड़े पैमाने पर धोखा किया है.'' उन्होंने युपीए गठबंधन पर आतंकवाद के ख़िलाफ नरम रुख़ अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि इसी वजह से हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में धमाके हुए हैं. उनका कहना था, ‘'यह सरकार मज़हब के नज़रिए से धमाकों को देखती है जबकि आतंकवाद का रिश्ता किसी मज़हब से नहीं है. आतंकवादी हमलों को धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.'' आडवाणी के मुताबिक़ आतंकवाद आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ मसला है और जबतक लोग सुरक्षित नहीं होंगे विकास की बात नहीं की जा सकती है. आडवाणी ने परमाणु करार का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद को दो आश्वासन दिए थे जबकि उसके ख़िलाफ़ समझौते किए हैं. उनके मुताबिक़ यह बड़े पैमाने पर किया गया धोखा है. उनका कहना था कि यह सरकार देश के लिए एक अभिशाप है और इस सरकार को जल्द जाना चाहिए. आडवाणी का कहना था कि यह एक बिना रीढ़ की सरकार है. पार्टी उपाध्यक्ष वैंकैया नायडू ने कहा कि जब बीजेपी के सरकार आएगी तो पोटा कानून की वापसी होगी और आवश्यकता पड़ी तो उससे भी सख़्त कानून बनाएगी. नायडू का कहा था कि 'जनता रो रही है सरकार सो रही है'۔ | इससे जुड़ी ख़बरें भाजपा उठाएगी महँगाई और तुष्टिकरण के मुद्दे13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चुनावी रणनीति बनेगी कार्यकारिणी में11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा ने कहा, विशेष सत्र बुलाएँ04 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सिमी पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार'03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सिमी प्रतिबंध: भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया06 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश: बनते-बिगड़ते समीकरण22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी ने भाजपा को नया नारा दिया02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा ने उठाया 'धर्मनिरपेक्षता' का मुद्दा01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||