BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 सितंबर, 2008 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विधानसभा से अमरिंदर की सदस्यता रद्द
अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की विधानसभा की एक समिति में जाँच की थी
पंजाब विधानसभा ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है. विधानसभा की एक समिति ने उन्हें अमृतसर में भूमि अधिग्रहण के मामले में अनियमितताओं का दोषी पाया था.

ग़ौरतलब है कि तीन अन्य विधायकों की विधानसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है.

अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये मामला उस समय का है जब अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्यमंत्री थे.

उस समय अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के समय 32 एकड़ ज़मीन का विशेष फ़ैसले के तहत अधिग्रहण नहीं किया गया था.

विधानसभा समिति की जाँच

ग़ौरतलब है कि इस मामले की जाँच के लिए विधानसभा की नौ सदस्यीय जाँच समिति ने पाँच सितंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कांग्रेस के सदस्य भी शामिल थे.

 अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार हमारे खिलाफ़ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है
अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

बुधवार को विधानसभा ने इस रिपोर्ट को स्वीकार किया जिसमें अमरिंदर सिंह के साथ-साथ पूर्व मंत्री चोधरी जगजीत सिंह, दिवंगत पूर्व मंत्री रघुनाथ सहाय पुरी और अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जुगल किशोर शर्मा को दोषी ठहराया गया था.

विधानसभा की समिति ने अमरिंदर के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की सतर्कता विभाग के ज़रिए जाँच कराने की सिफ़ारिश की थी और विधानसभा के प्रस्ताव में सतकर्ता विभाग को दो महीने के भीतर अपनी जाँच पूरी करने के लिए कहा गया है.

उधर अमरिंदर सिंह ने बुधवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार हमारे खिलाफ़ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है."

उन्होंने इस मामले में अपनी गिरफ़्तारी की भी आशंका भी जताई.

दूसरी ओर पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की नेता राजिंदर कौर भट्टल ने कहा कि पार्टी अमरिंदर सिंह के साथ है लेकिन उन्हें भी अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए और पूरे मामले पर सफ़ाई देनी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरिंदर सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>