BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 अगस्त, 2008 को 08:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुलायम, लालू, पासवान भाजपा पर बरसे
संसद में नोट लहराते भाजपा सांसद
भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया था कि उन्हें वोट के बदले पैसे की पेशकश की गई
'नोट के बदले वोट' कांड के सिलसिले में सोमवार को यूपीए की ओर से जवाबी सीडी जारी की गई.

दिल्ली में आयोजित पत्रकारवार्ता में समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह और अमर सिंह, लोक जनशाक्ति पार्टी के रामविलास पासवान और आरजेडी के लालू यादव उपस्थित थे.

मुलायम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'नोट के बदले वोट' कांड के सिलसिले में नए दावों को ठुकराते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के आरोप ग़लत हैं और वो इसे चुनावी मुद्दा बनानी चाहती है.

 भाजपा के आरोप ग़लत हैं और वो इसे चुनावी मुद्दा बनानी चाहती है. भाजपा ने लोकतंत्र और संसद को बदनाम किया है
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने लोकतंत्र और संसद को बदनाम किया है.

इसके बाद बारी रामविलास पासवान की थी. उनका कहना था कि सुनियोजित तरीके से सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा ने ये काम किया है.

लालू यादव का कहना था कि पैसे की पेशकश का आरोप लगानेवाले तीनों भाजपा सांसदों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए.

भाजपा के आरोप

ग़ौरतलब है कि भाजपा महासचिव अरुण जेटली ने रविवार को कथित तौर पर सांसदों को पैसे देने के बारे में नए विवरण दिए थे.

 पैसे की पेशकश का आरोप लगानेवाले तीनों भाजपा सांसदों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए
लालू यादव

भाजपा के तीन सांसदों ने विश्वास मत प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान नोटों के बंडल लहराते हुए आरोप लगाए थे कि ये पैसा उन्हें सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए दिए गए.

इन सांसदों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर सांसदों की की कथित ख़रीद फ़रोख़्त में शामिल होने के आरोप लगाए थे.

उन्होंने कुछ फ़ोन नंबर और बातचीत की स्क्रिप्ट को सार्वजनिक किया था.

अरुण जेटली ने कहा कि सपा सांसद रेवती रमण सिंह ने विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले 21 जुलाई की रात को सांसद अशोक अर्गल के घर जाकर सरकार के पक्ष में आने के लिए न्यौता दिया था.

उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट में दो सांसदों अशोक अर्गल और फग्गन सिंह कुलस्ते का सपा नेता अमर सिंह के घर जाना और अमर सिंह की अहमद पटेल से फोन पर बात कराने का विवरण है.

भारतीय संसदसरकारों का सफ़रनामा
भारतीय लोकतंत्र में संसद, सरकारों के सफ़रनामे का एक संक्षिप्त ब्यौरा...
इससे जुड़ी ख़बरें
'नोट के बदले वोट' मामले में नए दावे
03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'वोट के बदले नोट' मामले की जाँच शुरु
30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
भाजपा सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
मतदान नहीं करेंगी ममता बैनर्जी
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
लोकसभा में विश्वास मत पर तीखी बहस
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद का विशेष सत्र शुरु
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बड़े खिलाड़ी लेकिन वोट नहीं
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>