BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 जुलाई, 2008 को 11:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा सांसदों ने दर्ज कराई शिकायत
संसद में नोट लहराते भाजपा सांसद
लोकसभा सचिवालय ने भाजपा के इन तीनों सांसदों से ब्यौरेवार शिकायत देने को कहा था
संसद में रुपयों के बंडल लेकर आने वाले भाजपा के तीनों सांसदों ने शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय में अपनी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.

सांसदों ने अपनी शिकायत लोकसभा महासचिव पीडीटी आचार्य के पास दर्ज कराई.

लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को इन सांसदों से ब्यौरेवार लिखित शिकायत देने को कहा था जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.

जब ये सांसद अपनी शिकायत दर्ज कराने लोकसभा सचिवालय पहुँचे तो लोकसभा में भाजपा के उपनेता विजय कुमार मल्होत्रा, पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद और उनकी वकील पिंकी आनंद भी मौजूद थीं.

सपा नेता

मल्होत्रा ने शिकायत का ब्यौरा देने से मना कर दिया लेकिन जब सांसदों से पूछा गया कि क्या शिकायत में समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह का नाम शामिल है तो, उनका जवाब 'हाँ' था.

संसद में 22 जुलाई को प्रधानमंत्री की ओर से पेश विश्वासमत पर बहस चल रही थी. इस दौरान भाजपा के सांसद अशोक अर्गल, फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा ने लोकसभा में नोटों के बंडल लहराकर सनसनी फैला दी थी.

तीनों सांसदों ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने उन्हें विश्वासमत पर होने वाले मतदान के दौरान गैर-हाज़िर रहने पर तीन-तीन करोड़ रुपये की रक़म देने की पेशकश की थी.

जिसकी पेशगी के रूप में एक करोड़ रुपये दिए गए थे. जिसे उन्होंने लोकसभा में दिखाया.

इस घटना के बाद लोकसभा के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने संसद में कहा था कि इस मामले में दोषी पाए गए लोग बख़्शे नहीं जाएँगे. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और संसद के इतिहास में बुरा दिन बताया था.

भारतीय संसदसरकारों का सफ़रनामा
भारतीय लोकतंत्र में संसद, सरकारों के सफ़रनामे का एक संक्षिप्त ब्यौरा...
इससे जुड़ी ख़बरें
''मैंने अभी फ़ैसला नहीं किया''
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
मतदान नहीं करेंगी ममता बैनर्जी
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
लोकसभा में विश्वास मत पर तीखी बहस
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद का विशेष सत्र शुरु
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बड़े खिलाड़ी लेकिन वोट नहीं
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>