|
आईएसआई पर गंभीर आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान का कहना है कि उसकी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई पर अमरीका ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री अहमद मुख़्तार ने कहा है कि आईएसआई के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अल क़ायदा के ठिकानों पर अमरीकी मिसाइल हमले की सूचना उन तक पहुँचा दी थी. अहमद मुख़्तार का कहना है कि अमरीकी अधिकारी आईएसआई को शक की निगाह से देखते हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का इस तरह का सार्वजनिक बयान से अमरीका और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा मामलों में आई दरार साफ़ दिख रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी अपनी पहली अमरीका यात्रा पर हैं और उनके साथ ही वाशिंगटन गए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ये बात कही है. आरोप अहमद मुख़्तार ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि अमरीका ने "हमलों की सूचना लीक करने का आरोप" लगाया है. उन्होंने कहा, "अमरीकियों की नज़र में आईएसआई में कुछ लोग ऐसे हैं तालेबान और अल क़ायदा को मिसाइल हमलों की सूचना दे देते हैं. इस बात से अमरीकी बहुत नाराज़ हैं. " मुख़्तार ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने जानना चाहा था कि आईएसआई का इन्चार्ज कौन है. बीबीसी के रक्षा मामलों के संवाददाता रॉब वाटसन का कहना है कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए और पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के बीच रिश्ते बहुत ख़राब चल रहे हैं. बीबीसी संवाददाता का ये भी कहना है कि पाकिस्तान में नई असैनिक सरकार के आने के बाद से इस तरह की खींचतान अधिक देखने को मिलेगी. पत्रकारों का कहना है कि यही वजह है कि अमरीका ने अब सैनिक कार्रवाई करने से पहले पाकिस्तानी अधिकारियों को इसकी सूचना देना बंद कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं'12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो का चरमपंथी ठिकाने पर हमला12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी नहीं, महिलाएँ, बच्चे मारे गए'11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस छह दिनों में ढाई सौ से ज़्यादा मौतें10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में सांसद की हत्या05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||