|
जम्मू में कर्फ़्यू हटाने का फ़ैसला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू में अधिकारियों ने कर्फ़्यू हटाने का फ़ैसला किया है. अमरनाथ मंदिर बोर्ड को दी गई ज़मीन वापस लेने के विरोध में गुरुवार को फिर हिंसा भड़क उठक थी. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और कहीं से हिंसा की ख़बर नहीं है. बुधवार को अमरनाथ मंदिर बोर्ड की ज़मीन को लेकर आंदोलन कर रहे एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पैदा हुए तनाव के बाद शहर में गुरुवार की सुबह से कर्फ़्यू लगा दिया गया था. अमरनाथ संघर्ष समिति ने नए सिरे से ज़मीन वापसी के विरोध में आंदोलन तेज़ करते हुए 27 जुलाई तक बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए सुरक्षा को कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. समिति की माँग है कि सरकार को अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन वापस देनी चाहिए. इस ज़मीन को लेकर हुए विवाद के बाद सरकार ने अमरनाथ मंदिर बोर्ड से यह ज़मीन वापस ले ली थी. पिछले महीने इस मुद्दे पर कश्मीर घाटी और जम्मू में ज़बर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे. घाटी में ज़मीन देने के विरोध में हिंसक आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने ज़मीन वापस लेने की घोषणा की थी. लेकिन जम्मू में इस फ़ैसले का कड़ा विरोध हुआ और लगभग दस दिनों तक आंदोलन चला. इसके बाद स्थिति सामान्य हो रही थी लेकिन इस मुद्दे पर बुधवार को एक युवक के आत्महत्या कर लेने से हालात फिर ख़राब हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में विस्फोट, पाँच मरे, 18 घायल24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस दरगाह में आग, विरोध में प्रदर्शन05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में कर्फ़्यू, बाहरी इलाक़ों में झड़पें02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ बोर्ड को भूमि देने का फ़ैसला रद्द01 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में प्रदर्शन, यासीन मलिक घायल28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ विवाद के लिए सर्वदलीय बैठक25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बोर्ड को ज़मीन देने के मामले पर विरोध23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||