|
सोमनाथ ने बुलाई सर्वदलीय बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह सरकार के विश्वास मत साबित करने के लिए बुलाए गए संसद के विशेष सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सोमवार को सुबह दस बजे सभी राजनीतिक दलों की एक साझा बैठक बुलाई है. संसद में बहुमत साबित करने के लिए यूपीए सरकार ने दो दिन का संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस बीच रविवार को छुट्टी होने के बावजूद दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज़ हैं. 22 जुलाई को होने वाले विश्वास मत से पहले रविवार को यूएनपीए के नेता एक अहम बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में तेलुगुदेशम पार्टी(टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, असम गणपरिषद(एजीपी) के बृंदावन गोस्वामी, इंडियन नेशनल लोकदल(आईएनएलडी) के अजय चौटाला और झारखंड नेता बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे. इस बैठक में तीसरा मोर्चा बनाए जाने को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा ये सारी पार्टियाँ भारत के ताज़ा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगी. इस पार्टियों के सांसद भी इस बैठक में शामिल होंगे. यूएनपीए में शामिल टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के एक बेहद करीबी ने बताया, "हम वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम, विश्वास मत और तीसरे मोर्चे पर चर्चा करेंगे." वहीं, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री शनिवार से ही दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. वो रविवार को यूएनपीए के तमाम सांसदों के साथ आज दोपहर को खाने की मेज़ पर मुलाक़ात करेंगी. इस बीच दो सांसदों की पार्टी असम गण परिषद ने कहा कि वो विश्वासमत के लिए कोई पार्टी व्हिप जारी नहीं करेगी लेकिन उसके दोनों सांसद सरकार के ख़िलाफ़ वोट देंगे. एजीपी नेता बृंदावन गोस्वामी ने कहा, कांग्रेस इस देश के लिए कुछ नहीं कर सकी है. हम चाहते हैं कि ये जनविरोधी यूपीए सरकार चली जाए. गोस्वामी ने कहा कि मायावती से मुलाक़ात के बाद हो सकता है कि देश को एक ग़ैर-यूपीए, ग़ैर-एनडीए दल तीसरे मोर्चे के तौर पर मिल जाए. इस बीच शनिवार से चल रही वामदलों की दो दिन की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को भी जारी रही. वामदल पहले ही फ़ैसला कर चुके हैं कि वो किसी भी हाल में यूपीए सरकार को विश्वास मत नहीं जीतने देंगे. वामदलों के तमाम बड़े नेता दिल्ली में मौजूद हैं. शनिवार को केंद्रीय समिति की बैठक के बाद डेढ़ घंटे तक सीपीएम के पोलित ब्यूरो के नेताओं ने बात की. रविवार को भी वामदलों के नेताओं की अहम बैठके जारी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्वास मत के लिए विशेष सत्र11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बहुमत साबित करने में सफल होंगे: सोनिया11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बहुमत साबित करने की कवायद तेज़10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस प्यार कम तकरार ज़्यादा08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'देश के लिए बुश से बड़ा ख़तरा आडवाणी'06 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||