BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 जुलाई, 2008 को 06:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जंतर-मंतर के ज़रिए बारिश की भविष्यवाणी

जयपुर की वेधशाला
जयपुर की वेधशाला को तत्कालीन राजा जय सिंह ने तैयार करवाया था

दुनिया और भारत मे जहाँ वर्षा और मौसम की भविष्यवाणी करने के लिए विज्ञानी उपग्रहों और आधुनिक यंत्रो की मदद ले रहे हैं, वही जयपुर में पंडित सदियों पुरानी जंतर-मंतर वेधशाला के ज़रिये मौसम के मिज़ाज की मुनादी कर रहे हैं.

इसे वायु परीक्षण कहा जाता है. इस वर्ष पंडितों ने जंतर-मंतर पर वायु परीक्षण किया और कहा बरसात तो ठीक होगी, लेकिन ये खंड-वर्षा का योग है.

पंडितों का कहना है की ऊँची इमारतों की वजह से सटीक भाविष्यवाणी में दिक़्क़त आ रही है. क्योंकि वायु वेग प्रभावित होने लगा है.

जयपुर के पंडित और शास्त्रों के ज्ञाता जंतर-मंतर पर जमा हुए और पारंपरिक विधि से मौसम का मन टटोलने की कोशिश की.

पंडितों ने पहले गणेश वन्दन किया और ध्वज पूजन के बाद पंडितों के एक दल ने वहां बने ऊँचे सम्राट यंत्र पर चढ़कर हवा का रुख जाना.

कार्यक्रम के संयोजक पंडित शिवदत्त शास्त्री का कहना है, ''हम हवा के रुख से ही वर्षा की भविष्यवाणी करते हैं, हम शास्त्रों में वर्णित चार दिशाओं और उनके चार कोणों से हवा का रुख जानकर वर्षा का पता लगाते हैं.”

 हम हवा के रुख से ही वर्षा की भविष्यवाणी करते हैं, हम शास्त्रों में वर्णित चार दिशाओं और उनके चार कोणों से हवा का रुख जानकर वर्षा का पता लगाते हैं
पंडित शिवदत्त शास्त्री

सम्राट यन्त्र पर जब पताका हवा में ऊँची लहराई तो सभी पंडितों ने उस पर नज़रें लगा दीं. बाद में पंडितों ने परस्पर विचार विमर्श किया और अपने-अपने निष्कर्ष निकाले.

कितनी सटीक गणना?

एक और पंडित श्री विनोद शास्त्री का कहना है, “अन्न-धान की कमी नहीं होगी. हवा पश्चिम से पूर्व की तरफ़ है. फिर हल्के से ईशान की और वायु का प्रवाह हुआ है. ये अच्छी वर्षा का संकेत देता है. लेकिन इसे विपुला की जगह हम खंड-वर्षति कहेंगे. क्योंकि बीस जून से पहले जो वर्षा हुई वो ग्राभ्स्रावा की श्रेणी में आती है.”

बारिश का अनुमान लगाने वाले इन पंडितों का कहना था की पहले जयपुर में इतनी ऊँची इमारतें नहीं थीं, लिहाज़ा वायु के प्रवाह में कोई अवरोध नहीं था और वर्षा का पता लगाने में निष्कर्ष सटीकता तक पहुँचते थे. लेकिन अब ऊँची इमारतों की वजह से गणना थोड़ी मुश्किल होती है.

बारिश की गणना
वेधशाला पर चढ़ने के बाद पंडितों ने अपनी-अपनी गणनाएँ कीं

राजस्थान विश्वविद्यालय के ज्योतिष विज्ञान केन्द्र के निदेशक विनोद शास्त्री कहते हैं, “खंड वर्षति का योग तो बनता है. लेकिन ये भविष्यवाणी पूरे देश के लिए नहीं होती है, बल्कि ये चौरासी कोस तक होती है.”

जयपुर के तत्कालीन राजा जय सिंह ने जिन पाँच वेधशाला का निर्माण करवाया था, उनमें सबसे बड़ी जयपुर की जंतर-मंतर ही है. इसे दुनिया भर से लोग देखने आते हैं.

पुरातत्व विभाग के निदेशक बीएल गुप्ता कहते हैं, "ये वेधशाला अपने तरह की अनूठी है. ये गुज़रे ज़माने के खगोलीय विज्ञान की समृद्धि का अहसास कराती है."

बाढ़पूर्वानुमान मुश्किल
मौसम विज्ञानी डॉ सिक्का कहते हैं कि भारी बारिश का पूर्वानुमान मुश्किल है.
बारिशबारिश से तीन मरे
आंध्र प्रदेश में अचानक हुई बारिश में तीन लोगों की मौत हो गई.
बाढ़ (फ़ाइल फ़ोटो)बारिश और अमरीका...
अब अमरीका की नज़र भी मुंबई की बारिश पर है. लेकिन भला ऐसा क्यों?
बारिश के लिए यज्ञमंत्री का बारिश यज्ञ
राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ के एक मंत्री ने भी बारिश के लिए यज्ञ करवाया.
बारिशबारिश ने किया बेहाल
मुंबई में फिर से हो रही बारिश ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बारिश का पूर्वानुमान मुश्किल
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत
30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>