|
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारी बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई. पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, रायलसीमा और तेलंगाना के अलावा राजधानी हैदराबाद में भी जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण तीनों मौतें करनूल ज़िले में हुईं. इनमें दो की मौत बिजली गिरने और एक की मौत मकान ढह जाने की वजह से हुई. मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटों में हैदराबाद में सात सेंटीमीटर बारिश हो गई. लगातार दूसरे दिन भी हैदराबाद में बारिश का दौर थमा नहीं है. जबकि, विजयवाड़ा में भी चार सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. हैदराबाद के निचले हिस्सों में बने घरों में पानी भर गया. मौसम विभाग का कहना है कि आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय हिस्से में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ये बारिश हुई है. फ़सल को नुकसान भारी बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में होने वाली मिर्च और आम की फ़सल को भी ज़बरदस्त नुकसान पहुँचाया है. तटीय ज़िलों प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा में फ़सलों को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है. सरकार ने चेतावनी दी है कि अगने 12 से 24 घंटों में और बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की कमिश्नर प्रीति सूदन ने बताया कि आंध्र प्रदेश के पड़ोसी राज्य केरल के अरब सागर के तट पर भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो और बारिश की वजह बन सकता है. बारिश से प्रभावित सभी ज़िलों के ज़िलाधिकारियों को सचेत रखा गया है. बारिश की वजह से हैदराबाद को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर ट्रैफ़िक बाधित रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्रप्रदेश में भारी बारिश से तबाही04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बेमौसम बारिश से किसानों का नुकसान13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में बारिश का क़हर जारी16 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बारिश-बाढ़ से भारत-पाकिस्तान में तबाही26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई में बारिश थमने से राहत01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||