|
बेमौसम बारिश से किसानों का नुकसान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाक़ों में सोमवार को बेमौसम हुई भारी बारिश का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में दिन भर क़रीब 17 मिमी वर्षा हुई जबकि पूरे मार्च महीने में अब तक 15 मिमी बारिश ही दर्ज़ की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवाओं में लगातार दो उतार चढ़ावों के कारण ये बारिश हुई है और अगले कुछ दिनों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. उधर कश्मीर में ज़बर्दस्त हिमपात हुआ है और मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में पूरे उत्तर भार में बारिश की संभावना है. हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को असुरक्षित घोषित करते हुए बंद कर दिया गया है. बारिश से जहां शहरी इलाक़ों में तापमान कम हो गया वहीं ग्रामीण इलाक़ों में खड़ी फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार इस समय खेतों में सरसों की फ़सल को नुकसान पहुंच सकता है और अगले कुछ दिनों में बारिश हुई तो गेंहूं की फ़सल भी बर्बाद हो सकती है. राजधानी दिल्ली में सोमवार की रात भी बारिश होती रही और कई स्थानों पर पानी का जमाव होने से यातायात भी प्रभावित हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्रप्रदेश में भारी बारिश से तबाही04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्रप्रदेश में बाढ़ के कारण 43 की मौत05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में भारी बारिश, हज़ारों प्रभावित06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में बारिश से जनजीवन बेहाल07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बारिश का पूर्वानुमान मुश्किल28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||