|
सोमनाथ के मामले पर स्थिति साफ़ नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी अपने पद से फिलहाल इस्तीफ़ा देना नहीं चाहते और उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर यूपीए सरकार के ख़िलाफ़ वोट डालने के वाम दलों के फ़ैसले पर भी सवाल उठाए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह ने सोमनाथ चटर्जी से मुलाक़ात की है और कहा है कि लोकसभा स्पीकर के तौर पर वो सोमनाथ चटर्जी का समर्थन करते हैं. कुछ रिपोर्टों के अनुसार सोमनाथ ने पिछले दिनों अपनी पार्टी को लिखे एक पत्र में बीजेपी के साथ यूपीए के ख़िलाफ वोट डाले जाने पर चिंता जताई है. यह पत्र गुप्त रखा गया था और बाद में इसे नष्ट कर दिया गया. इस पत्र के बारे में सीपीएम पोलितब्यूरो ने पुष्टि नहीं की है लेकिन सोमनाथ के इस क़दम से महासचिव प्रकाश कारत नाराज़ बताए जाते हैं. समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार कारत ने पार्टी नेता सीताराम येचुरी को ज़िम्मेदारी सौपी है कि वो सोमनाथ को स्पीकर पद से इस्तीफ़ा देने के लिए राज़ी करें. उधर कांग्रेस नेताओं ने स्पीकर के तौर पर सोमनाथ चटर्जी को नैतिक समर्थन देने की बात भी कही है. उल्लेखनीय है कि सोमनाथ कह चुके हैं कि अगर वो स्पीकर पद छोड़ेंगे तो वो लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे देंगे. पिछले कुछ दिनों में उनकी मुलाक़ात विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी से भी हुई है और सीपीएम के वरिष्ठतम नेता ज्योति बसु से भी. स्पीकर के तौर पर सोमनाथ का मामला पेचीदा होता जा रहा है और सीपीएम के कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ़ मत डालने की पार्टी की नीति पर सवाल उठाए हैं. पार्टी नेता सुभाष चक्रवर्ती ने महासचिव प्रकाश कारत को पत्र लिखकर कहा है कि 22 जुलाई को सरकार के ख़िलाफ़ बीजेपी के साथ वोट डालना सही नहीं है. फिलहाल सोमनाथ चटर्जी के स्पीकर के पद से इस्तीफ़े पर तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन एक बात साफ़ ज़रुर हो गई है कि यूपीए के ख़िलाफ वाम दलों की रणनीति से पार्टी के सभी नेता खुश नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें महंगाई के मुद्दे पर संसद में हंगामा15 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस महँगाई के मुद्दे पर संसद में हंगामा24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला ग़लत था: सोमनाथ20 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस सोमनाथ को स्पीकर बनाने का प्रस्ताव21 मई, 2004 | भारत और पड़ोस सोमनाथ सर्वसम्मति से अध्यक्ष होंगे03 जून, 2004 | भारत और पड़ोस सोमनाथ लोकसभा अध्यक्ष बने04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||