|
'हमलों के लिए आईएसआई ज़िम्मेदार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने हाल में हुए हमलों के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी को ज़िम्मेदार ठहराया है. इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. राष्ट्रपति हामिद करज़ई की अगुआई में मंत्रिपरिषद ने एक प्रस्ताव में ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई पर यह गंभीर आरोप लगाया है. हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में हमलों में तेज़ी आई है. रविवार को ही एक सैनिक चौकी पर हुए हमले में नौ अमरीकी सैनिक मारे गए थे. जबकि पिछले सप्ताह काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर हुए हमले में तो 60 लोग मारे गए थे. हामिद करज़ई ने एक बयान में कहा, "अफ़ग़ानिस्तान में हत्या और विनाश पाकिस्तान सरकार का ख़ुफ़िया विभाग करा रहा है. हम जानते हैं कि कौन निर्दोष लोगों को मारता है." राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि वे पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन कुछ तत्व नहीं चाहते कि अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता रहे. इनकार अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने पहले भी हमलों के लिए पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी को ज़िम्मेदार ठहराया था लेकिन पाकिस्तान ने इससे इनकार कर दिया था. भारतीय दूतावास पर हुए हमले के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एके नारायणन ने भी हमलों के लिए पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को ज़िम्मेदार ठहराया था.
लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने सीधे तौर पर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं. राष्ट्रपति करज़ई की अगुआई में मंत्रिपरिषद ने एक प्रस्ताव में कहा है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई देशभर में अफ़ग़ान और विदेशी नागरिकों की हत्या कर रही है. आरोप में यह भी कहा गया है कि आईएसआई ख़ुले और सीधे रूप में अफ़ग़ानिस्तान के मामले में दख़ल दे रही है. मंत्रियों ने आईएसआई पर यह भी आरोप लगाया है कि पिछले अप्रैल में उसने राष्ट्रपति करज़ई की हत्या की साज़िश रची थी. पिछले महीने तो राष्ट्रपति करज़ई ने ये भी धमकी दे दे थी कि अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो वह चरमपंथियों से लड़ने के लिए पाकिस्तान में भी अपने सैनिक भेज देंगे. अफ़ग़ानिस्तान सरकाक के मंत्रियों ने यह भी कह दिया है कि सीमा विवाद पर पाकिस्तान और अमरीका के साथ होने वाली बातचीत में वे हिस्सा नहीं लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं'12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो का चरमपंथी ठिकाने पर हमला12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी नहीं, महिलाएँ, बच्चे मारे गए'11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस छह दिनों में ढाई सौ से ज़्यादा मौतें10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में सांसद की हत्या05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी हेलीकॉप्टर को मार गिराया02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||