|
'क़रार में भारत को काफ़ी रियायतें...' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-अमरीका परमाणु समझौते के तहत भारत और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बीच अनिवार्य समझौते के मसौदे को पढ़कर मुझे ऐसा लगता है कि ये 'स्टैंडर्ड सेफ़गार्ड एग्रीमेंट' है यानी सामान्य समझौते का मसौदा है. जब भी कोई देश अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से परमाणु सुविधा, परमाणु रिएक्टर वग़ैरह शुरू करना चाहते हैं तो उसे इस तरह का समझौता करना पड़ता है. दूसरी बात ये है कि भारत की स्थिति दूसरों से थोड़ी अलग है क्योंकि भारत परमाणु हथियार का परीक्षण कर चुके हैं लेकिन हम परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के दायरे में नहीं हैं. एनपीटी का अनुमोदन 1968 में हुआ था और भारत उससे अलग है. एनपीटी पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को जो सुविधाएं मिलती हैं, भारत को नहीं मिलेंगी और ना ही उसे चाहिए. इस आईएईए एग्रीमेंट में दूसरी बात ये है कि भारत पर अपनी परमाणु सुविधाओं को आईएईए की निगरानी में रखने का कोई दबाव नहीं होगा. ऐसा नहीं होगा कि इसे रखो और उसे भी रखो. भारत ख़ुद तय करेगा कि किस संयंत्र और सुविधा को एजेंसी की निगरानी में रखना है और किसे नहीं. इसमें भारत के साथ कोई ज़ोर-ज़बर्दस्ती नहीं हो सकती. ये नहीं है कि बाहर से दबाव होगा. भारत को अपने ढंग से काम करने की आज़ादी होगी. 'समझौता भारत के हित में'
मेरे ख़्याल से ये समझौता भारत के हित में है. परमाणु रिएक्टर हमें चाहिए क्योंकि बिजली की भारी कमी है. स्थिति गंभीर है. ऐसी स्थिति में परमाणु ऊर्जा की आवश्यकता है. हज़ार मेगावाट बिजली पैदा करने में सक्षम रिएक्टर अभी हमारे सामर्थ्य में नहीं है. परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लिए जिस मात्रा में ईंधन यानी यूरेनियम की ज़रूरत है, उसकी भी हमारे पास कमी है. आईएईए के समझौते से पहले बुश-मनमोहन की संयुक्त घोषणा को देखें तो उसमें साफ़-साफ़ लिखा है कि हम रणनीतिक रूप से एक, दो या तीन साल के लिए ईंधन भंडार बना कर रखेगें. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अगर हमें ईंधन की आपूर्ति में भविष्य में कोई भी बाधा पैदा होती है तो भी दो-तीन साल तक परमाणु रिएक्टर काम कर सकें. इस दौरान हम दूसरा वैकल्पिक उपाय कर सकेंगे. मसौदे में जो 'दोषनिवारक तरीक़ा' लिखा गया है, वो इसके लिए ही है. इसका मतलब यह है कि अगर हम एक देश से ईंधन लेते हैं और वो किसी कारण से आपूर्ति रोक देता है तो हम ईंधन लेने के लिए किसी दूसरे या तीसरे देश के पास जा सकते हैं. 'परमाणु संप्रभुता पर असर नहीं'
इस समझौते पर विपक्षी दलों की आपत्तियों की ख़बरें मैंने देखी है और उनका विश्लेषण भी किया है. मुझे लगता है कि ये तकनीकी रूप से मज़बूत आपत्ति नहीं हैं. तार्किक रूप से देखें तो विरोध थोड़ा ढीला है. भारत के लेहाज़ से देखें तो उसे और परमाणु रिएक्टर चाहिए. अगर भारत को परमाणु रिएक्टर चाहिए तो इसके लिए इस तरह का समझौता उसके राष्ट्रहित में है. ये किसी भी तरह से हमारी परमाणु संपन्नता या हमारे परमाणु हथियारों पर असर नहीं डालता है. आईएईए में मुझे नहीं लगता है कि किसी भी तरह की कोई परेशानी होगी. अगर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की बैठक होती है तो उसमें भी कोई तकलीफ़ नहीं होगी. बस एक बात ये है कि अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं तो इसकी वजह से इस समझौते पर चर्चा और अनुमोदन की प्रक्रिया कुछ टल सकती है. लेकिन एनएसजी से मंज़ूरी मिल जाने के बाद हमारे लिए रास्ता एकदम खुला हुआ है. अगर हमें रूस या फ़्रांस से रिएक्टर चाहिए तो उसमें भी कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर करना पड़े परीक्षण...?
बुश-मनमोहन वार्ता में लिखा है कि अगर भारत को लगता है कि देश का सुरक्षा वातावरण बदल चुका हो, उसका असर देश की सुरक्षा पर पड़ रहा हो और अगर लगता हो कि परमाणु परीक्षण करना है तो दोनों देश उस पर बात करेंगे. उसके बाद जो भी निर्णय होगा वह अमरीका के लिए कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी. आईएईए और बुश-मनमोहन समझौते में अंतर है. आईएईए संयुक्त राष्ट्र की इकाई है, वह कोई देश नहीं है. आईएईए का सेफ़गार्ड समझौता दो तरह का है. एक सेफ़गार्ड एनपीटी पर दस्तख़त कर चुके देशों के लिए है और दूसरा सेफ़गार्ड इससे बाहर के देशों को सुविधा प्रदान करने के लिए है. इसका अनुभव भारत को है क्योंकि पहला रिएकटर जब तारापुर में बनाया गया था तो वो रिएक्टर आईएईए के सेफ़गार्ड के तहत थे. उसके बाद जो रिएकटर देश में ख़ुद डिज़ाईन करके बने वो सेफ़गार्ड के बाहर हैं. परमाणु हथियार क्षमता के लिए जितना प्लूटोनियम चाहिए वो भारत को आईएईए की निगरानी से बाहर रखे गए रिएक्टरों से मिलता है और आगे भी ये मिलता रहेगा. उसमें कोई दिक्कत नहीं है. (बीबीसी संवदादाता रेणू अगाल के साथ बातचीत पर आधारित) |
इससे जुड़ी ख़बरें बहुमत साबित करने की कवायद तेज़10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस समर्थन वापसी का पत्र सौंपा वामदलों ने09 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारत ने आईएईए को मसौदा सौंपा09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने दी अमरीका-इसराइल को चेतावनी08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने परमाणु आँकड़े सौंपे26 जून, 2008 | पहला पन्ना 'भारत को यूरेनियम का निर्यात नहीं'23 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीका ने दिया 20 जनवरी तक समय18 जून, 2008 | पहला पन्ना 'परमाणु जानकारियाँ तस्करों के हाथों में'15 जून, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||