|
मुलायम नाटकबाज़ी कर रहे हैं: मायावती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश राज्य में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी की नेता और मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह भारत-अमरीका परमाणु समझौते को देश हित में बताकर नाटकबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, "समाजवादी पार्टी की कांग्रेस के साथ डील (समझौता) हो चुकी है. अब वे परमाणु समझौते को देश हित में बताकर नाटकबाज़ी कर रहे हैं. वे वे निजी स्वार्थ के कारण इस समझौते को समर्थन दे रहे हैं." स्वस्थ लोकतंत्र उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने यदि इस मुद्दे पर आम राय बनाई होती तो बात कुछ और होती. उनका कहना था, "अंतरराष्ट्रीय समझौता ऐसे होने चाहिए जो सर्व समाज के भी हित में हो और और किसी ख़ास मज़हब के मानने वालों को उससे आपत्ति भी न हो." संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए ने सर्वसम्मति बनाने की ओर कोई कोशिश नहीं की और अब परमाणु समझौते के बारे में भ्रांतियाँ फैला रही है और जनता इसीलिए इसके फ़ायदे या नुक़सान समझ नहीं पा रही है. उनका कहना था, "यदि ये समझौता देश हित में है तो ये कैसे है, ये हमें समझाना चाहिए. अब पार्टियाँ उनके साथ सौदेबाज़ी कर रही हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का समझौता स्वस्थ लोकतंत्र के हिता में नहीं है." | इससे जुड़ी ख़बरें 'सहारा सिटी में सारे निर्माण कार्य अवैध'19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस लखनऊ के सहारा शहर में बड़ी तोड़फोड़18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस यूपी के पूर्व मंत्री के ख़िलाफ़ वारंट13 जून, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव का इस्तीफ़ा23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बहन जी की सरकार का एक साल14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अखिलेश बसपा में, महासचिव पद मिला10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र को चेतावनी और राहुल को नसीहत19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'दलितों के घर से लौटकर राहुल नहाते हैं'08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||