|
यूपी के पूर्व मंत्री के ख़िलाफ़ वारंट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सत्तारूढ़ दल बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री और फैज़ाबाद से विधायक आनंदसेन यादव के ख़िलाफ़ हत्या और अपहरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में अदालत से ग़ैरजमानती वारंट हासिल कर लिया है. पुलिस अब उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापे मार रही है. पुलिस महानिरीक्षक एके जैन ने बीबीसी को बताया कि आनंद सेन यादव के ख़िलाफ़ एक दलित युवती के अपहरण और हत्या का आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस का कहना है कि आनंद सेन और युवती के पारिवारिक रिश्ते थे और इस दौरान दोनों के बीच बने संबंध युवती की हत्या का कारण बन गए थे. इस मामले को लेकर युवती के पिता ने मुख्यमंत्री मायावती के ख़िलाफ़ भी कई बयान दिए थे कि बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता होने के बावजूद पुलिस उन्हें न्याय नहीं दे रही है. उल्लेखनीय है कि आनंद सेन ने पिछला चुनाव जेल से लड़ा था और उन पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं, लेकिन उन्हें ज़मानत मिलते ही मंत्री बना दिया गया था. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद उनसे मंत्रिपद से इस्तीफ़ा ले लिया गया था. ग़ौरतलब है कि हाल में बसपा के एक अन्य मंत्री जमुना निषाद को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाने पर हमला करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गिरफ़्तार 10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस मायावती ने मंत्री को बर्ख़ास्त किया08 जून, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव का इस्तीफ़ा23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नरेश अग्रवाल सपा छोड़ बसपा में28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अमर सिंह को हाई कोर्ट से राहत मिली13 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'मायावती' का वज़न कांशीराम से ज़्यादा01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||