BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 जुलाई, 2008 को 13:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौत की सज़ा से हज़ारों को छुटकारा
सरबजीत सिंह
सरबजीत सिंह क़रीब 17 साल से क़ैद हैं
पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने मृत्युदंड का सामना कर रहे हज़ारों लोगों की सज़ा को आजीवन कारावास में बदलने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है.

सूचना मंत्री शेरी रहमान ने बताया कि मंत्रिमंडल के इस फ़ैसले से सात हज़ार लोगों को फांसी के फंदे से बचाया जा सकेगा.

लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि सज़ा में कमी का लाभ आतंकवाद और जासूसी जैसे अपराध के मामलों में मिलेगा या नहीं.

भारत के सरबजीत सिंह के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने कहा, "सरबजीत का मामला अलग है, इस पर सरकार ने अभी कोई फ़ैसला नहीं किया है."

 सरबजीत का मामला अलग है, इस पर सरकार ने अभी कोई फ़ैसला नहीं किया है
शेरी रहमान

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा, "हम आशा करते हैं कि इससे फांसी के फंदे का सामना करने वाले सभी लोगों को छुटकारा मिलेगा, उनके बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा."

एमनेस्टी ने कहा, "हम राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से अनुरोध करेंगे कि वे इस फ़ैसले पर तुरंत मुहर लगाएँ, अगर ऐसा होता है तो दुनिया भर में मृत्युदंड की सज़ा में एक झटके में एक-तिहाई की कमी आ जाएगी."

एमनेस्टी का कहना है कि यह आधुनिक इतिहास में फाँसी की सज़ा से सामूहिक तौर पर दी गई सबसे बड़ी राहत होगी.

मानवाधिकार संगठन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, "इससे फांसी की सज़ा को समाप्त करने की दिशा में जनमत तैयार करने के अभियान को बल मिलेगा."

स्पष्ट नहीं

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की सहमति मिलने के बाद ही इस फ़ैसले पर अमल हो सकेगा.

वर्ष 2002 में मुशर्रफ़ के नेतृत्व वाली सरकार ने मृ्त्युदंड का सामना कर रहे कई क़ैदियों की सज़ा में कमी कर दी थी.

इस फ़ैसले की घोषणा 25 जून को प्रधानमंत्री युसुफ़ रज़ा गिलानी ने की थी और अब इसे कैबिनेट की मंज़ूरी मिल गई है.

प्रधानमंत्री के एक सलाहकार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इस प्रस्ताव के तहत आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों को राहत नहीं मिलेगी, लेकिन इस मामले पर स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में मृत्युदंड पर गहरे मतभेद
05 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
सरबजीत की फाँसी पर रोक लगी
02 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
'सरबजीत को माफ़ी की उम्मीद'
30 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
दो हफ़्ते के लिए टली सरबजीत की सज़ा
28 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'प्लीज़, हमारे पापा को रिहा कर दीजिए'
25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सरबजीत की परिवार से भावुक मुलाक़ात
24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>