|
डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ पंजाब में रेल-रोको | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और सिखों के बीच हुई झड़पों के बाद बुधवार को पंजाब में कुछ सिख संगठनों के आहवान पर पंजाब बंद बुलाया गया है. कई रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन हुए हैं और अनेक रेलगाड़ियाँ रद्द कर दी गई हैं. शुक्रवार रात को मुंबई में हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और सिखों के बीच झड़पें तब हुई थीं जब डेरा प्रमुख गुरमीत राह रहीम सिंह मुलुंड में एक शॉपिंग मॉल से बाहर आ रहे थे. इस घटना में फ़ायरिंग भी हुई थी और एक सिख बलकार सिंह की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने तीन लोगों को इस सिलसिले में गिरफ़्तार किया था. सिख आरोप लगा रहे हैं कि फ़ायरिंग डेरा प्रमुख को अंगरक्षक ने की थी. बाबा की गिरफ़्तारी की माँग बुधवार को कुछ सिख संगठनों - दमदमी टकसाल और ख़ालसा एक्शन कमेटी ने पंजाब बंद और रेल-रोको का आहवान किया था. रेल-रोको में शामिल अलगाववादी सिख संगठन दल खालसा के नेता कंवरपाल सिंह ने कहा कि सिख संगठनों की माँग है कि बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को प्रदान ज़ेड सुरक्षा वापस ली जाए और उन्हें गिरफ़्तार किया जाए. जालंधर से स्थानीय पत्रकार राकेश शांतिदूत ने बीबीसी को बताया कि अनेक रेलगाड़ियों को सुबह ही अमृतसर, वेरका, ब्यास, जालंधर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया. कई जगह पर सिख ख़ासी संख्या में एकत्र हो गए और नारे लगाने लगे. उन्हें जालंधर के स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने बताया कि तेरह एक्सप्रेस रेलगाड़ियाँ और छह स्थानीय रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. इनमें हावड़ा एक्सप्रेस, अमृतसर-दादर, पश्चिम एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. सैकड़ों यात्रियों को इसके कारण परेशानी उठानी पड़ी है और अनेक जगह पर यात्री अपने सामान के साथ इस उलझन में दिखे कि वे बाक़ी की यात्रा कैसे पूरी करें. हालाँकि, जालंधर के स्टेशन मास्टर अशोक कुमार के अनुसार यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए उन्हें उनकी टिकट का पूरा रिफ़ंड दे दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सच्चा सौदा समर्थकों, सिखों के बीच झड़पें21 जून, 2008 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ सशर्त वारंट20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस सिखों ने डेरा का माफ़ीनामा ठुकराया28 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अब डेरा पंजाब सरकार के ख़िलाफ़29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख के ख़िलाफ़ आरोप दायर 01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख से पुलिस ने की पूछताछ17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत से राहत04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||