|
कंधार में धमाका, चार सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए एक बम धमाके में अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के चार सैनिक मारे गए हैं. सैन्य अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में दो अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बम विस्फोट का निशाना बने ये सैनिक किस देश के हैं, इस बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है. इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में विभिन्न घटनाओं में मरने वाले गठबंधन सैनिकों की तादाद 16 हो गई है. दावा इससे पूर्व, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो और अफ़ग़ान सैन्य बलों ने दावा किया था कि कंधार में बड़े सैनिक अभियान के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में तालेबान लड़ाकों को इस इलाक़े से खदेड़ दिया था. अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को कंधार शहर के पास अर्ग़न्दाब ज़िले में हुई लड़ाई में 56 तालेबान और दो अफ़ग़ान सैनिक मारे गए, लेकिन इस ख़बर की किसी स्वतंत्र सूत्र से पुष्टि नहीं हो सकी है. ग़ौरतलब है कि 13 जून को कंधार की जेल से लगभग 350 तालेबान लड़ाके दूसरे क़ैदियों के साथ भाग गए थे. इनमें से कुछ लोगों को ही वापस पकड़ा जा सका. इसके बाद अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने तालेबान लड़ाकों के सफ़ाए के लिए अभियान चलाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कंधार से तालेबान का सफ़ाया'19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के विरुद्ध बड़ा अभियान18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कई गाँवों पर तालेबान का क़ब्ज़ा17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस घर-बार छोड़ भाग रहे हैं लोग17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस भागे चरमपंथियों की तलाश तेज़14 जून, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान ने सैकड़ों क़ैदियों को छुड़ाया13 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||