|
बीस गूजरों का अंतिम संस्कार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में आंदोलन कर रहे गूजर नेताओं और राज्य सरकार के बीच शनिवार को बातचीत के बनते आसार अब कमज़ोर पड़ रहे हैं. गूजरों ने बातचीत के लिए सरकार के सामने बयाना आने का प्रस्ताव रखा था पर अब सरकार की ओर से कहा गया है कि बातचीत के लिए बयाना आना सही नहीं है. सरकार का पक्ष रखते हुए एसएन थानवी ने कहा कि बयाना में बातचीत संभव नहीं है. फिर गूजरों ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी ओर से कितने लोग और कौन कौन से लोग बातचीत में शामिल होंगे. शुक्रवार को गूजर बिरादरी ने बातचीत के लिए राज्य सरकार के समक्ष नई शर्त रखी थी और कहा था कि वार्ता बयाना में होनी चाहिए पर राज्य सरकार की ओर से जयपुर में ही बातचीत की इच्छा जताई जा रही थी. राज्य में पिछले 15 दिनों से सक्रिय रूप से गूजर अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान 39 लोगों की पुलिस फ़ायरिंग और हिंसा में मौत हो चुकी है. 13 दिनों के गतिरोध के बाद गूजर नेता बातचीत के लिए राज़ी हो गए थे लेकिन इस मसले पर शुक्रवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वो कोई भी बातचीत बयाना में ही करेंगे. बयाना के पीलूपुरा में सैंकड़ों की संख्या में गूजर अभी भी आंदोलन कर रहे हैं और सड़कों पर बैठे हुए हैं. अंतिम संस्कार हुआ
इस बीच सिकंदरा में पुलिस फ़ायरिंग में मारे गए 20 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अंतिम संस्कार कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अवतार सिंह भडाना की मौजूदगी में हुआ. इससे पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक आदेश जारी कर सचिन पायलट को वहाँ जाने से रोक दिया था. पिछले दिनों काफी कोशिशों के बाद इन शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया था. इस बीच, पुलिस की सख्ती के बाद प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक पर लगाया गया अपना धरना समाप्त कर दिया है और शुक्रवार रात से जयपुर-दिल्ली के बीच रेल यातायात बहाल हो गया है. हालांकि मुंबई की ओर जाने वाला रेलवे रूट अभी भी प्रदर्शनों के चलते बंद है. | इससे जुड़ी ख़बरें बातचीत के लिए गूजरों की नई शर्त07 जून, 2008 | भारत और पड़ोस गूजर बातचीत के लिए मान सकते हैं05 जून, 2008 | भारत और पड़ोस गूजरों ने किया शवों का अंतिम संस्कार03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सोलह शवों का पोस्टमॉर्टम ख़त्म हुआ02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस शवों के पोस्टमॉर्टम पर सहमति बनी01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस वसुंधरा ने फिर दिया वार्ता का प्रस्ताव29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस क्या लाशों पर हो रही है राजनीति?27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'गूजर मामले में अन्य राज्यों की बैठक बुलाई जाए'26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||