BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 जून, 2008 को 14:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीस गूजरों का अंतिम संस्कार

वसुंधरा राजे
राज्य सरकार की ओर से शनिवार को गूजरों से बातचीत शुरू हो सकती
राजस्थान में आंदोलन कर रहे गूजर नेताओं और राज्य सरकार के बीच शनिवार को बातचीत के बनते आसार अब कमज़ोर पड़ रहे हैं.

गूजरों ने बातचीत के लिए सरकार के सामने बयाना आने का प्रस्ताव रखा था पर अब सरकार की ओर से कहा गया है कि बातचीत के लिए बयाना आना सही नहीं है.

सरकार का पक्ष रखते हुए एसएन थानवी ने कहा कि बयाना में बातचीत संभव नहीं है. फिर गूजरों ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी ओर से कितने लोग और कौन कौन से लोग बातचीत में शामिल होंगे.

शुक्रवार को गूजर बिरादरी ने बातचीत के लिए राज्य सरकार के समक्ष नई शर्त रखी थी और कहा था कि वार्ता बयाना में होनी चाहिए पर राज्य सरकार की ओर से जयपुर में ही बातचीत की इच्छा जताई जा रही थी.

राज्य में पिछले 15 दिनों से सक्रिय रूप से गूजर अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान 39 लोगों की पुलिस फ़ायरिंग और हिंसा में मौत हो चुकी है.

13 दिनों के गतिरोध के बाद गूजर नेता बातचीत के लिए राज़ी हो गए थे लेकिन इस मसले पर शुक्रवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वो कोई भी बातचीत बयाना में ही करेंगे.

बयाना के पीलूपुरा में सैंकड़ों की संख्या में गूजर अभी भी आंदोलन कर रहे हैं और सड़कों पर बैठे हुए हैं.

अंतिम संस्कार हुआ

इस बीच सिकंदरा में पुलिस फ़ायरिंग में मारे गए 20 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

अंतिम संस्कार कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अवतार सिंह भडाना की मौजूदगी में हुआ.

इससे पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक आदेश जारी कर सचिन पायलट को वहाँ जाने से रोक दिया था.

पिछले दिनों काफी कोशिशों के बाद इन शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया था.

इस बीच, पुलिस की सख्ती के बाद प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक पर लगाया गया अपना धरना समाप्त कर दिया है और शुक्रवार रात से जयपुर-दिल्ली के बीच रेल यातायात बहाल हो गया है.

हालांकि मुंबई की ओर जाने वाला रेलवे रूट अभी भी प्रदर्शनों के चलते बंद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बातचीत के लिए गूजरों की नई शर्त
07 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
गूजर बातचीत के लिए मान सकते हैं
05 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>