|
शवों के पोस्टमॉर्टम पर सहमति बनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में गूजर नेताओं ने पुलिस फ़ायरिंग में मारे गए लोगों के शवों के पोस्टमॉर्टम की इजाज़त दे दी है. इनका पोस्टमॉर्टम घटनास्थल पर ही होगा. राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि गूजर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला 16 शवों का पोस्मॉर्टम कराए जाने पर राज़ी हो गए हैं. सरकार के मुताबिक़ कर्नल बैंसला ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए कुछ शर्तें रखी थीं जिन्हें सरकार ने मान लिया है. सरकार ने डॉक्टरों की तीन टीमें बनाई हैं जो कि मौके पर ही जाकर शवों का पोस्टमॉर्टम करेगी. बैंसला ने कहा था कि डॉक्टरों की इस टीम में गूजर डॉक्टरों को शामिल किया जाए जिसे की राजस्थान सरकार ने मान लिया है. इसके अलावा गूजरों की तरफ़ से एक शर्त ये भी रखी गई थी कि पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस मौजूद नहीं होगी. इस शर्त को भी सरकार ने मान लिया. डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसी समय शवों को उनके परिजनों को सौंप देंगे. राजस्थान में गूजरों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन में पुलिस फ़ायरिंग के दौरान 39 लोग मारे गए थे. शर्त पूरी होने पर माने गूजर गूजर शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराए जाने के लिए अड़ गए थे. राजस्थान सरकार के काफ़ी मनाए जाने के बाद गूजर नेताओं ने कहा था कि उन्हें राज्य सरकार के कराए गए पोस्टमॉर्टम पर भरोसा नहीं है लिहाज़ा ये सारे पोस्टमॉर्टम दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टरों से मौके पर ही कराए जाएं. बाद में एम्स के डॉक्टरों ने घटनास्थल पर जाकर शवों का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया था.
पिछले नौ दिनों से लगातार गूजर गांवों में शवों को सड़क पर रखकर आंदोलन जारी रखे हुए थे. इस मुद्दे ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नींद उड़ा रखी थी. लेकिन अब बैंसला के पोस्टमॉर्टम के लिए राज़ी हो जाने के बाद सरकार पर से दबाव कुछ कम हो सकता है. राजस्थान में कई जगहों पर गूजर आंदोलन की आग भड़क गई थी. बयाना के पीलूपुरा में 12 गूजर मारे गए थे जबकि, सिकंदरा के दौसा में छह लोग मारे गए थे. भरतपुर में चार, सवाई माधोपुर में दो लोग मारे गए थे. इस फ़ायरिंग में दो पुलिस वालों की भी मौत हो गई थी. मारे गए पुलिस वालों के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया था. राजस्थान सरकार ने शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रखे 14 शवों में से एक का पोस्टमॉर्टम करवा दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें गूजरों के शवों का पोस्टमॉर्टम शुरु31 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान के पुलिस प्रमुख की 'छुट्टी'31 मई, 2008 | भारत और पड़ोस शवों को लेकर खींचतान जारी30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस क्या लाशों पर हो रही है राजनीति?27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान: जातीय संघर्ष में चार मारे गए29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली का रास्ता रोका, पानीपत में हिंसा29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र ने विधि मंत्रालय से राय माँगी27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||