BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 मई, 2008 को 04:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान के पुलिस प्रमुख की 'छुट्टी'

वसुंधरा राजे सिंधिया
माना जा रहा है कि एएस गिल सरकार के रवैये से खुश नहीं थे
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक अमरजोत सिंह गिल को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है लेकिन आंदोलनकारी गूजरों और राज्य सरकार के बीच किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है.

राज्य सरकार ने एएस गिल की जगह पर केएस बेंस को पुलिस महानिदेशक की ज़िम्मेदारी सौंपी है. उन्हें कुछ दिन पहले ही ख़ुफ़िया विभाग का महानिदेशक बनाया गया था.

एएस गिल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव के साथ गूजर आंदोलन से प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था लेकिन फिर भी हिंसा हुई और सवाई माधोपुर में पुलिस फ़ायरिंग में दो लोग मारे गए.

इसके बाद सरकार ने दबाव में उन्हें हटाने का फ़ैसला किया. माना जा रहा है कि एएस गिल आंदोलन से निपटने के सरकारी तरीकों से खुश नहीं थे.

उनके हवाले से ऐसी ख़बर भी आई कि राज्य सरकार ने उन्हें गूजर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला को गिरफ़्तार करने के आदेश ही नहीं दिए.

पोस्ट मॉर्टम की पेशकश

इस बीच राज्य सरकार ने पुलिस फ़ायरिंग में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के डॉक्टरों से कराने की पेशकश की है जिस पर गूजर नेताओं की ओर से जवाब नहीं आया है.

सरकार ने एम्स के डॉक्टरों से पोस्ट मॉर्टम कराने की पेशकश की है

जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रखे गए शवों के बारे में एक आधिकारिक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है.

इसमें कहा गया है कि मृतकों के परिजन अभी तक शवों को लाने नहीं पहुँचे हैं और एक हफ़्ते में इन शवों का हलत बिगड़ चुकी है.

सूचना में कहा गया है कि अगर शनिवार तक शवों को लेने कोई नहीं पहुँचा तो क़ानूनी प्रक्रिया के मुताबिक पुलिस इनका अंतिम संस्कार कर देगी.

गूजर नेताओं ने शवों का पोस्ट मॉर्टम राज्य के बाहर के डॉक्टरों से कराने की माँग रखी थी.

आरक्षण के बेहतर फ़ायदे के लिए अपनी बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर गूजरों के उग्र आंदोलन में अब तक आधिकारिक तौर पर 39 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें दो पुलिसकर्मी हैं.

गूजरों और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई है

इनमें से अधिकतर शवों का दाह संस्कार नहीं हो सका है और ये पाँच अलग-अलग जगहों पर रखे गए हैं.

जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल और बयाना के सरकारी अस्पतालों में रखे गए शवों को लेने से आंदोलनकारी इनकार कर रहे हैं.

इन दो स्थानों के अलावा बयाना, दौसा ज़िले के सिकंदरा और सवाई माधोपुर ज़िले में आंदोलनकारी शवों को अपने क़ब्ज़े में लिए हुए हैं.

पहले गूजरों के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा था कि आरक्षण के मुद्दे पर ठोस पहल होने तक वो इन शवों को नहीं सौंपेंगे लेकिन बाद में उन्होंने शवों का पोस्ट मॉर्टम बाहर के डॉक्टरों से कराने की माँग रखी थी.

गुजर समुदाय के नेता किरोड़ी मल बैंसलागूजरों ने क्यों रखी माँग
गूजर अनुसूचित जनजाति का दर्जा क्यों पाना चाहते हैं? एक विशेष बातचीत..
गूजरों का आरक्षण आंदोलनशवों पर राजनीति?
गूजर आंदोलन के दौरान हिंसा की भेंट चढ़े लोगों के शवों पर राजनीति?
किताबों से दोस्ती
गूजर नेता कर्नल (रिटायर्ड) किरोड़ी बैंसला की किताबों से गाढ़ी दोस्ती है.
गूजर व्यक्तिगूजरों का अतीत
गूजर एक समय कुशल योद्धा माने जाते थे.जानिए, उनका अतीत
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>