|
बातचीत के लिए गूजरों की नई शर्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में आंदोलन कर रहे गूजर नेताओं ने बातचीत के लिए राज्य सरकार के समक्ष नई शर्त रखी है. उन्होंने कहा है कि वार्ता बयाना में होनी चाहिए. इससे पहले गूजर नेता बातचीत के लिए राज़ी हो गए थे लेकिन इस मसले पर शुक्रवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा है कि वो कोई भी बातचीत बयाना में ही करेंगे. बयाना के पीलूपुरा में सैंकड़ों की संख्या में गूजर अभी भी आंदोलन कर रहे हैं और सड़कों पर बैठे हुए हैं. इस बीच सिकंदरा में पुलिस फ़ायरिंग में मारे गए बीस लोगों के शवों के साथ आंदोलन कर रहे गूजरों ने कहा है कि वो कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आने तक इन शवों का दाह संस्कार नहीं करेंगे. पिछले दिनों काफी कोशिशों के बाद इन शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया था. नई शर्तें इससे पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक आदेश जारी कर सचिन पायलट को वहाँ जाने से रोक दिया था. गूजरों ने राज्य सरकार से दो विधायकों प्रह्लाद मुंजल और अतर सिंह भडाना को जेल से रिहा करने की शर्त भी रखी है. ये दोनों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक हैं. इस बीच जयपुर और दिल्ली के बीच कई दिनों के बाद रेल यातायात शुक्रवार शाम से बहाल हो गया. पुलिस ने रेलमार्ग पर आंदोलन कर रहे लोगों के जबरन हटा दिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि गूजर नेताओं की नई शर्तों पर शनिवार को विचार किया जाएगा और बातचीत की नई पहल की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें गूजर बातचीत के लिए मान सकते हैं05 जून, 2008 | भारत और पड़ोस गूजरों ने किया शवों का अंतिम संस्कार03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सोलह शवों का पोस्टमॉर्टम ख़त्म हुआ02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस शवों के पोस्टमॉर्टम पर सहमति बनी01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस वसुंधरा ने फिर दिया वार्ता का प्रस्ताव29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस क्या लाशों पर हो रही है राजनीति?27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'गूजर मामले में अन्य राज्यों की बैठक बुलाई जाए'26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||