|
ज्ञानेंद्र को राजमहल से हटने का नोटिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजशाही ख़त्म करने के फ़ैसले के बाद नेपाल की सरकार ने अपदस्थ राजा ज्ञानेंद्र को दो हफ़्तों के भीतर राजमहल खाली करने का औपचारिक नोटिस दे दिया है. संवाददाताओं का कहना है कि नेपाल नरेश को ये नोटिस शुक्रवार को भेज दिया गया है. शुक्रवार को नेपाल में आधिकारिक छुट्टी होती है. नेपाल के टेलीविज़न चैनलों पर वीडियो प्रसारित किया जा रहा है जिसमें दिखाया गया है कि राजमहत 'नारायणहिती पैलेस' से कुछ ट्रक नेपाल नरेश के निजी घर की ओर जा रहे हैं. इस बीच सरकार ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिसके मुताबिक पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र ने गुरुवार देर रात ही राजमहल खाली कर दिया है. सरकार ने राजमहल का राष्ट्रीयकरण करने से पहले वहाँ की संपत्तियों के अंकेक्षण (ऑडिट) के लिए एक कमेटी गठित की है. मंत्रियों का कहना है कि ज्ञानेंद्र राजमहल खाली करने की प्रक्रिया में अधिकारियों से समन्वय बनाए रखेंगे. उन्हें संविधान सभा से पारित प्रस्ताव की एक प्रति भी भेजी गई है जिसके ज़रिए नेपाल को गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व राजा परिवार के साथ उत्तरी काठमांडू स्थित अपने निजी घर 'जीवन कुंज' को अपना नया आशियाना बनाएंगे. इसी के बगल में निर्मल निवास है जहाँ वो बराबर रहा करते थे. अभी इस घर में ज्ञानेंद्र के बेटे और पूर्व राजकुमार पारस अपने परिवार के साथ रहते हैं. पिछले हफ़्ते राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि राजमहल में रखे गए दस्तावेज़ों की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए जिनमें से कुछ तो दो हज़ार साल पुराने हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजशाही समाप्ति पर ख़ुशी, झड़पें भी30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में महल पर राष्ट्रीय झंडा फहराया29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस गणतांत्रिक नेपाल में जश्न का माहौल29 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राजशाही ख़त्म, गणतंत्र बना नेपाल28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाली राजशाही का इतिहास28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राजशाही ख़त्म करने पर चर्चा28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||