BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 मई, 2008 को 06:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज्ञानेंद्र को राजमहल से हटने का नोटिस
नारायणहिती पैलेस
माना जा रहा है कि ज्ञानेंद्र काठमांडू में ही रहेंगे
राजशाही ख़त्म करने के फ़ैसले के बाद नेपाल की सरकार ने अपदस्थ राजा ज्ञानेंद्र को दो हफ़्तों के भीतर राजमहल खाली करने का औपचारिक नोटिस दे दिया है.

संवाददाताओं का कहना है कि नेपाल नरेश को ये नोटिस शुक्रवार को भेज दिया गया है. शुक्रवार को नेपाल में आधिकारिक छुट्टी होती है.

नेपाल के टेलीविज़न चैनलों पर वीडियो प्रसारित किया जा रहा है जिसमें दिखाया गया है कि राजमहत 'नारायणहिती पैलेस' से कुछ ट्रक नेपाल नरेश के निजी घर की ओर जा रहे हैं.

इस बीच सरकार ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिसके मुताबिक पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र ने गुरुवार देर रात ही राजमहल खाली कर दिया है.

सरकार ने राजमहल का राष्ट्रीयकरण करने से पहले वहाँ की संपत्तियों के अंकेक्षण (ऑडिट) के लिए एक कमेटी गठित की है.

मंत्रियों का कहना है कि ज्ञानेंद्र राजमहल खाली करने की प्रक्रिया में अधिकारियों से समन्वय बनाए रखेंगे.

उन्हें संविधान सभा से पारित प्रस्ताव की एक प्रति भी भेजी गई है जिसके ज़रिए नेपाल को गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया गया है.

ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व राजा परिवार के साथ उत्तरी काठमांडू स्थित अपने निजी घर 'जीवन कुंज' को अपना नया आशियाना बनाएंगे.

इसी के बगल में निर्मल निवास है जहाँ वो बराबर रहा करते थे. अभी इस घर में ज्ञानेंद्र के बेटे और पूर्व राजकुमार पारस अपने परिवार के साथ रहते हैं.

पिछले हफ़्ते राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि राजमहल में रखे गए दस्तावेज़ों की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए जिनमें से कुछ तो दो हज़ार साल पुराने हैं.

नेपाल के राजा ज्ञानेंद्रनेपाल की राजशाही
नेपाल की सदियों पुरानी राजशाही के इतिहास और पड़ावों पर एक नज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाली राजशाही का इतिहास
28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
राजशाही ख़त्म करने पर चर्चा
28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>