BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 मई, 2008 को 19:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा सरकार बनाने की तैयारी में जुटी
कर्नाटक विधानसभा
पिछली बार त्रिशंकु विधानसभा होने के कारण राजनीतिक अस्थिरता बनी रही
कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत के क़रीब पहुँची भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार बनाने की तैयारी शुरु कर दी है. सोमवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी.

सभी 224 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. इसमें से भारतीय जनता पार्टी को 110 सीटों, कांग्रेस को 80 सीटों, जनता दल (सेक्युलर) को 28, निर्दलीय प्रत्याशियों को छह सीटों पर जीत हासिल हुई है.

नतीजे आने के बाद दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया गया.

कर्नाटक चुनाव 2008
भाजपा- 110 सीटें
कांग्रेस-80 सीटें
जनदा दल (सेक्युलर)- 28
अन्य- छह

बैठक में सरकार गठन के बारे में भी चर्चा हुई. कर्नाटक विधानसभा में भाजपा को सरकार बनाने के लिए कम से कम 113 विधायकों का समर्थन चाहिए.

भाजपा ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है. इस लिहाज़ से तीन और विधायकों का समर्थन उन्हें चाहिए.

भाजपा महासचिव अरुण जेटली ने बताया है कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की सोमवार को बंगलौर में बैठक होगी जिसमें बीएस एदियुरप्पा को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.

इस बैठक में अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.

चौंकानेवाले परिणाम

चुनावों से ठीक पहले तक अधिकतर जानकारों की राय थी कि किसी भी दल को सौ सीटों पर भी जीत हासिल नहीं होगी और विधानसभा त्रिशंकु होगी.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह
 कर्नाटक में कांग्रेस को लोगों ने नकार दिया है और भारतीय जनता पार्टी को एक बेहतर शासन देने वाले विकल्प के रूप में चुना है

माना जा रहा था कि ऐसे में देवेगौड़ा की पार्टी यानी जनता दल सेक्युलर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उसी से अगली सरकार का भविष्य तय होगा.

सबसे ज़्यादा नुकसान देवेगौड़ा की पार्टी को ही हुआ है.पिछले चुनावों में 58 सीटों के साथ सत्ता के समीकरण तय करनेवाली यह पार्टी इस बार कई सीटें हार गई है. उसे केवल 28 सीटें मिली हैं.

परिणामों के आने के बाद से ही भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि कर्नाटक में जनादेश स्पष्ट तौर पर यूपीए के कमज़ोर होने का प्रमाण दे रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
दूसरे दौर में 60 फ़ीसदी मतदान
16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक विधानसभा भंग
29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जेडीएस ने फिर पलटी मारी
19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'भाजपा को बिना शर्त समर्थन देंगे'
04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक: भाजपा ने दावा पेश किया
27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>