|
पुलिस ने 'हमलावर' का स्केच जारी किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जयपुर में हुए बम विस्फ़ोटों के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति का स्केच जारी किया है. ख़बरों के मुताबिक पुलिस एक महिला की भूमिका की भी जाँच कर रही है. पुलिस ने जिस व्यक्ति का स्केच जारी किया है वह करीब 25 वर्ष का है. पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति बंगाली लहजे में बात करता है और करीब छह फ़ीट का है. माना जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने मानक चौक में बम लगाया था. जयपुर के आईजी पंकच सिंह ने बताया कि इस स्केच को एक साइकिल विक्रेता के बयान के आधार पर बनाया गया. बताया जा रहा है कि बम धमाके करने के लिए साइकिलों का इस्तेमाल किया गया था. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब सिंह कटारिया ने बताया कि इन धमाकों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को ढूढ़ निकालने के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है. रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति जिसका नाम विजय बताया जा रहा है, उसको यह कहते बताया जा रहा है कि एक औरत उसके रिक्शे पर एक नई साइकिल हवा महल तक ले गई थी. सुराग भारत के गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि सरकार को जयपुर विस्फोट में शामिल तत्वों के बारे में सुराग मिल गए हैं. हालांकि उन्होंने इसे ज़ाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि अभी जाँच चल रही है. लेकिन गृहराज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने एक क़दम आगे बढ़ते हुए कहा है कि इन 'आतंकी हमलों के तार पड़ोसी देश से' जुड़े हुए हैं. वैसे उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुए सात सिलसिलेवार बम धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई और दो सौ से अधिक लोगों के घायल हुए हैं. इसके बाद पुराने जयपुर शहर के 15 थाना क्षेत्रों में ऐहतियात के तौर पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक का कर्फ़्यू लगा दिया गया था और अब कर्फ़्यू हटा लिया गया है. राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरविंद जैन ने बताया है कि धमाकों के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस महानिदेशक का कहना था कि इन धमाकों में आरडीएक्स और डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ था. 'सुराग' और 'पड़ोसी देश' पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर गए भारत के गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि सरकार को इस बात के सुराग मिल गए हैं कि जयपुर के विस्फोटों में किन तत्वों का हाथ है. हालांकि उन्होंने जाँच जारी होने की बात कहकर इसके के बारे में कुछ और बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि ये विस्फोट एक ख़ास तरह के हैं. उन्होंने कहा कि वे गृहमंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं और जयपुर पर नज़र रखे हुए हैं. दिल्ली लौटने के बाद भी उन्होंने यही बात दोहराई है और कहा, "जिस उद्देश्य से ये विस्फोट किए गए थे वे पूरे नहीं हुए हैं और यही हमारी सफलता है." शिवराज पाटिल गुरुवार को यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गाँधी के साथ जयपुर के दौरे पर जाने वाले हैं. लेकिन इस बीच गृहराज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शिवराज पाटिल के बयान से कुछ आगे जाकर कहा है कि इन विस्फोटों के तार 'एक पड़ोसी देश' से जुडे हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने किसी एक पड़ोसी देश का नाम नहीं लिया और कहा, "वह कोई भी पड़ोसी देश हो सकता है, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और बर्मा. ये सभी देश अंदरुनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "जिस भी विदेशी शक्ति का हाथ इसके पीछे है उसे हमारे देश तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही है." उन्होंने भी जाँच जारी होने का हवाला देते हुए कहा, "मैं उस ख़तरनाक संगठन का नाम नहीं लेना चाहता." उन्होंने कहा, "जयपुर के विस्फोट देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए रची गई एक सोची समझी साज़िश है." जब उनसे पूछा गया कि क्या इसके पीछे बांग्लादेश का संगठन हूजी हो सकता है, उन्होंने जवाब टालते हुए कहा कि जो कोई भी इसमें शामिल है उसका जल्दी ही पर्दाफ़ाश हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि इन विस्फोटों के लिए आरडीएक्स या अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया हो. इस बीच केंद्र सरकार ने वहाँ एनएसजी को जयपुर भेजा है और केंद्रीय गृहमंत्रालय के कई अधिकारी वहाँ पहुँचे हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों के बाद जयपुर में कर्फ़्यू13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका ने की जाँच में मदद की पेशकश14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अस्पताल में दिल दहला देने वाला मंज़र14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीका, पाक ने धमाकों की निंदा की13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जौहरी बाज़ार का भयावह मंज़र... 13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस जयपुर में धमाके: 60 मारे गए, सौ से अधिक घायल13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||