|
बर्मा में मृतक 22 हज़ार, हज़ारों लापता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा के सरकारी मीडिया के अनुसार शनिवार को आए तूफ़ान में 22 हज़ार लोग मारे गए हैं और 41 हज़ार अन्य लापता हैं. उधर रंगून में संयुक्त राष्ट्र के राहतकार्य संयोजक ने आरोप लगाया है कि सरकार कुछ प्रभावित इलाक़ो में राहतकर्मियों को जाने देने से हिचकिचा रही है. रंगून में संयुक्त राष्ट्र के राहत कार्यों के संयोजक क्रिस केय का कहना है कि बर्मा की सरकार कुछ प्रभावित इलाक़ों में राहत अधिकारियों को जाने की इजाज़त देने से हिचकिचा रही है लेकिन ये भरोसा दिला रही है कि अगले कुछ दिन में स्थिति में बदलाव आएगा. पड़ोस में थाइलैंड में स्थित कुछ संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों का कहना है कि आपात स्थिति में मदद पहुँचाने के लिए कुछ कर्मचारी अब भी वीज़ा मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि बर्मा की सरकार विदेशी राहतकर्मियों पर शक कर रहे हैं और नहीं चाहते की बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारी शनिवार को उस समय देश में मौजूद हों जब देश के नए संविधान पर जनमत संग्रह होना है.
बर्मा की सरकार ने कुछ प्रभावित क्षेत्रों में जनमत संग्रह को स्थगित कर दिया है लेकिन अन्य जगहों पर ये जारी रहेगा. हज़ारों लापता, कई बेघर बर्मा में शनिवार को आए तूफ़ान में मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब 22 हज़ार तक जा पहुँची है. लगभग 41 हज़ार लोग अब भी लापता हैं. सैन्य सरकार में एक मंत्री मौंग मौंग स्वे का कहना है कि बोगाले शहर में 95 प्रतिशत घर तबाह हो गए हैं. वहाँ समुद्री लहरें लगभग साढ़े तीन मीटर तक जा पहुँचीं और मौंग मौंग स्वे के अनुसार शहर के लगभग सभी एक लाख 95 हज़ार निवासी बेघर हो गए हैं. धान के खेत तबाह
एक विदेशी राहत संस्था वर्ल्ड विज़न ने बर्मा में भयावह नज़ारा बयान करते हुए बताया है कि धान के खेत तबाह हो गए हैं और चारों ओर लाशें बिखरी पड़ी हैं. सैकड़ों लोग जो तूफ़ान के चपेट में आने से बच गए हैं वे खाने और घर के लिए मारे मारे घूम रहे हैं. राहत संस्थाओं ने एक बड़ा और व्यापक राहत अभियान शुरु कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून कह चुके हैं कि संयुक्त राष्ट्र हर संभव मानवीय सहायता मुहैया कराने की कोशिश करेंगा. अमरीका, यूरोपीय संघ और जापान ने आपात सहायता देने की पेशकश की है. उधर भारत ने राहत सामग्री के दो जहाज़ भेजने का फ़ैसला किया है जिसमें खाना, टेंट, कंबल, कपड़े और दवाइयाँ होंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें तूफ़ान में मृतकों की संख्या दस हज़ार से ज़्यादा05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र की सहायता की पेशकश05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस बर्मा में भीषण तूफ़ान, 350 से ज़्यादा मरे04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस प्राकृतिक आपदाओं से नहीं निपट पातीं सरकारें 10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस चक्रवात से सुंदरवन को भारी नुकसान16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जल के बल से जूझती विशाल जनसंख्या02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ओमान में तूफ़ान: नौ भारतीय लापता07 जून, 2007 | पहला पन्ना यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||