|
हमले में 15 अफ़गान नागरिक मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटो सेना के हवाले से बताया गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में हुई ताज़ा हिंसा में कम से कम 15 नागरिकों के मारे जाने की ख़बर है. सेना ने बताया कि यह हमला चरमपंथियों की ओर से किया गया है और इसमें क़रीब 25 लोग घायल हुए हैं. चरमपंथी संगठन तालेबान ने कहा है कि ताज़ा हमलों को उन्होंने अंजाम दिया है. ये हमले पाकिस्तान के पास अफ़ग़ानिस्तान के नंगहार प्रांत में हुए. सेना प्रवक्ता ने बताया कि चरमपंथी हमलावरों ने पहले गोलीबारी. इसके बाद एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को विस्फोटक पदार्थों से उड़ा दिया. इस विस्फोट में कई आम लोग चपेट में आ गए. प्रवक्ता के मुताबिक घटनास्थल के पास ही गठबंधन सेना के जवान भी मौजूद थे पर इनमें से किसी के घायल या हताहत होने की ख़बर नहीं है. यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह ताज़ा हमला गठबंधन सेना के सैनिकों या स्थानीय प्रशासन के लोगों को निशाना बनाकर किया गया था या नहीं. पिछले सप्ताह ही एक सैनिक समारोह के दौरान चरमपंथियों ने राजधानी काबुल में परेड के दौरान गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में राष्ट्रपति हामिद करज़ई बाल-बाल बचे थे. चरमपंथी संगठन तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले में बाल-बाल बचे राष्ट्रपति करज़ई27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तीन हमले23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी राजदूत तालेबान के बंधक'19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस शरणार्थियों को लेकर पाक की आलोचना17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान हमले में 11 पुलिसवालों की मौत14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में दो भारतीयों की मौत12 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान का एक कमांडर ग़िरफ़्तार07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस हेलमंद में आत्मघाती हमला, तीन मरे04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||