BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 अप्रैल, 2008 को 05:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों के बंद के दौरान हिंसा

माओवादी (फ़ाइल फ़ोटो)
माओवादियों ने अपने साथियों की हत्या के विरोध में बंद का आहवान किया है
तीन राज्यों में माओवादियों के घोषित बंद के दौरान झारखंड में कई जगहों पर हिंसा हुई है. माओवादियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है.

बढ़ती महँगाई के ख़िलाफ़ पश्चिम बंगाल, झारखंड के दो ज़िलों और उड़ीसा में माओवादियों ने चौबीस घंटे के बंद का आयोजन किया है.

झारखंड में सरायकेला-खरसाँवा और पूर्वी सिंहभूम ज़िले में बंद का असर दिखाई दे रहा है.

बंद के दौरान ही शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्क संख्या 33 पर चांडिल के निकट माओवादियों ने कुछ ट्रकों पर हमला कर दिया और अंधाधुंध फ़ायरिंग की.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता राजकुमार मलिक ने बताया कि फ़ायरिंग की चपेट में एक ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई. आग लगने से ड्राइवर की झुलस कर मौत हो गई जबकि दो सह चालकों को गोलियाँ लगी.

इनमें से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसी ख़बरें हैं कि कई और लोग भी हिंसा में घायल हुए हैं.

मौके पर पहुँची पुलिस और विद्रोहियों के बीच भी गोलीबारी हुई है.

कुछ दिनों पहले भी माओवादियों ने झारखंड के गढ़वा ज़िले में अपने आठ सदस्यों की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के ख़िलाफ़ पाँच दिनों के बंद का आह्वान किया था.

उस समय भी कई जगहों पर हिंसा हुई थी और माओवादियों ने कई रूटों पर रेल यातायात बाधित कर दी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों का पाँच राज्यों में बंद
15 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
माओवादियों की गोलीबारी, आठ मरे
08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नक्सली विस्फोट में 11 घायल
02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए
01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'विकास का लाभ कमज़ोर वर्ग को मिले'
25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'नक्सलवाद के ख़िलाफ़ विशेष बल बने'
20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>