BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 अप्रैल, 2008 को 20:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों का पाँच राज्यों में बंद

नक्सलवादी (फ़ाइल फ़ोटो)
बंद के मद्देनज़र झारखंड के सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है
झारखंड के गढ़वा ज़िले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अपने आठ साथियों की मौत के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने मंगलवार रात से बिहार और झारखंड सहित पाँच राज्यों में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

बंद के मद्देनज़र झारखंड के सभी थाना क्षेत्रों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

पुलिस और सुरक्षाबलों को राष्ट्रीय राजमार्गों और रेल मार्गों पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता राज कुमार मल्लिक ने बताया कि बंद को देखते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है और सभी जिलों के आरक्षी अधीक्षकों को सरकारी प्रतिष्ठानों के सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

माओवादियों ने छत्तीसगढ़, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश में भी बंद का आह्वान किया है लेकिन इन राज्यों में इसके कोई ख़ास असर पड़ने की संभावना नज़र नहीं आ रही है.

ट्रेनों पर असर

बंद को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

जिन ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं उनमें रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है.

दूसरी तरफ एहतियात के तौर पर झारखंड में लंबी दूरी की यात्री बसों का परिचालन भी मंगलवार की शाम से ही बंद कर दिया गया है. सड़कों पर ट्रकों का आवागमन भी बंद हो गया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों गढ़वा ज़िले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सबज़ोनल कमांडर सहित आठ नक्सलवादी मारे गए थे.

यह मुठभेड़ राजधानी राँची से कोई डेढ़ सौ किलोमीटर दूर गढ़वा ज़िले के मखातू के जंगलों में हुई थी.

हालांकि अपने आठ साथियों की मौत का बदला लेने के लिए माओवादियों ने पिछले सप्ताह हज़ारीबाग के विष्णुगढ़ इलाक़े में बारूदी सुरंग का विस्फोट किया था जिसमे केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के नौ जवानों सहित 11 लोग घायल हो गए थे.

इसके अलावा माओवादियों ने राज्य के गुमला ज़िले में शांति सेना के आठ लोगों को मार डाला था.

नक्सलछत्तीसगढ़ के नक्सली
छत्तीसगढ़ नक्सलवाद का गढ़ बनता जा रहा है. इसके ख़िलाफ़ अभियान भी तेज़ है.
नक्सलबढ़ता हुआ नक्सलवाद
झारखंड में पिछले सात वर्षों में नक्सलवाद अपने चरम पर पहुंच गया है.
बाबूलाल मरांडी'एक राजनीतिक समस्या'
बाबूलाल मरांडी नक्सलवाद को राजनीतिक समस्या मानते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
रेलवे स्टेशन पर माओवादी हमला
13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नक्सली विस्फोट में 11 घायल
02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नक्सलियों की तलाश में हेलीकॉप्टर
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
रामपुर में चरमपंथी हमला, आठ मारे गए
01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>