|
रेलवे स्टेशन पर माओवादी हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के झाझा रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने हमला किया है जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत छह लोग मारे गए हैं. हमले में दस से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. जमुई के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बीबीसी को बताया कि रविवार शाम माओवादी विद्रोहियों ने रेलवे स्टेशन पर स्थित राजकीय पुलिस थाने को निशाना बनाया और स्टेशन को चारों ओर से घेर लिया. उन्होंने बताया कि लगभग सौ की संख्या में नक्सलियों ने अचानक धावा बोल दिया. उन्होंने गोलियाँ चलाई और बम फेंके. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर, रेलवे पुलिस के दो जवान, विशेष सहायक बल (सैफ) के दो जवान और एक पार्सलकर्मी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक उनका मकसद हथियार लूटना था और वे कुछ हथियार ले जाने में कामयाब भी रहे. माओवादियों के साथ लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. माओवादियों ने घटना को अंजाम देने के पहले रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को भाग जाने के लिए कहा. इस घटना के कारण हावड़ा-दिल्ली रूट पर कई गाड़ियों के परिचालन में बाधा आई है. हावड़ा-पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और सियालदह-गोरखपुर एक्सप्रेस को झाझा रेलवे स्टेशन के बाहरी सिग्नल पर रोका गया, जबकि डाउन ट्रेनों में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मोकामा-पैसेंजर ट्रेन को गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा है. माओवादियों ने रेलवे स्टेशन तथा आस-पास के इलाकों में बिजली के तार को काट दिया, जिससे पूरी तरह से अंधेरा छा गया था. भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सली विस्फोट में 11 घायल02 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस हिंसा प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सलियों की तलाश में हेलीकॉप्टर16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने थाना उड़ाया, पुलिसवाले घिरे09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस रामपुर में चरमपंथी हमला, आठ मारे गए01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'उड़ीसा में हुई हिंसा में नक्सली भी शामिल'31 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||