|
रामपुर में चरमपंथी हमला, आठ मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक शिविर पर हुए चरमपंथी हमले में सात सुरक्षाकर्मियों समेत आठ लोग मारे गए हैं और छह अन्य घायल हुए हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह को बताया - "चार आतंकवादियों में से दो तो भाग गए लेकिन ऐसी ख़बर है कि संभवत एक आतंकवादी अभी भी परिसर में है और मुठभेड़ चल रही है." केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ही रामपुर के लिए रवाना हो रहे है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने दोपहर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह एक आतंकवादी हमला था और हम अपील करते हैं कि केंद्र सरकार आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हमें सहयोग दे." उनका कहना था कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है. मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है. 'रात दो बजे हुआ हमला' रामपुर रेंज के एएसपी केके पुष्कर ने बीबीसी को बताया कि चरमपंथियों ने तड़के तीन बजे सुरक्षा बलों के शिविर पर हमला किया. रामपुर के ज़िलाधिकारी राम सजीवन ने बताया कि रात लगभग दो बजकर 45 मिनट पर सीआरपीएफ कैंप पर एके 47 राइफ़लों से हमला हुआ जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक हमलावर के पैर में गोली लगी है. पुलिस के अनुसार चार हमलावर थे. पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने कैंप पर हमला कर आतंक फैलाने की कोशिश की है क्योंकि रामपुर से पूरे उत्तर भारत में सीआरपीएफ को हथियार और गोला बारूद की आपूर्ति की जाती है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में चरमपंथी हमले बढ़ गए हैं. बनारस, फ़ैज़ाबाद में इस तरह के हमले हुए हैं और अब छोटे-छोटे कस्बों को भी निशाना बनाया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सली हमले में 12 की मौत29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'नक्सली हमले में 16 पुलिसकर्मी मारे गए'02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस फ़रार क़ैदियों को पकड़ने का अभियान17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में 12 पुलिसकर्मी लापता20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'उड़ीसा में हुई हिंसा में नक्सली भी शामिल'31 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||