|
छत्तीसगढ़ में 12 पुलिसकर्मी लापता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवादियों से मुठभेड़ के बाद 12 पुलिसकर्मी लापता हैं. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामविचार नेताम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लापता 12 पुलिसकर्मियों की तलाश का काम जारी है. उनका कहना था कि इन पुलिसकर्मियों की तलाश का काम शुक्रवार को फिर शुरू किया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार से हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जा रही है. बीबीसी से बातचीत में रामविचार नेताम ने घटना के बारे में बताया कि एक पुलिस शिविर में चार पुलिसकर्मी बीमार थे, उन्हें लेने के लिए 26 लोगों की एक पुलिस पार्टी गई थी. दूसरी ओर से भी 30 लोगों की एक पुलिस पार्टी चली थी. लेकिन इस बीच एक स्थान पर नक्सलवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसके बाद एक दल के 12 पुलिसकर्मी लापता हैं. ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 16 में से आठ ज़िलों में नक्सलवादी विद्रोहियों का असर है. हाल में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जेल से लगभग तीन सौ क़ैदी फ़रार हो गए थे. इनमें सौ से ज़्यादा नक्सली थे. इधर आंतरिक सुरक्षा मुद्दे पर केंद्र सरकार और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में गुरूवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नक्सली चरमपंथ को भारत की मौजूदा सबसे बड़ी चुनौती बताया. प्रधानमंत्री ने देश में बढ़ते नक्सलवाद पर गहरी चिंता जताते हुए राज्यों से इससे निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित और समर्पित सुरक्षातंत्र बनाने को कहा. माओवादियों ने पिछले 30 वर्षों से भारत के कई राज्यों में हिंसक आंदोलन चला रखा है. उनका कहना है कि वे भूमिहीनों और आदिवासियों के हक़ों के लिए लड़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नक्सलवाद के ख़िलाफ़ विशेष सुरक्षाबल बनें'20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस फ़रार क़ैदियों को पकड़ने का अभियान17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलियों समेत कई क़ैदी जेल से फ़रार16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 12 की मौत29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'नक्सली हमले में 16 पुलिसकर्मी मारे गए'02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||