|
नक्सली हमले में 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में गुरुवार को बारुदी सुंरग विस्फोट में दस पुलिस जवान समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार मारे गए लोगों में एक आम नागरिक भी शामिल है जबकि एक उस जीप का ड्राईवर है जिसमें ये जवान बैठे थे. पुलिस का कहना है कि बारुदी सुरंग में ये विस्फ़ोट नक्सलियों ने किए और इसमें पुलिस जवानों को ही निशाना बनाया गया था. पुलिस महानिरीक्षक आर के विज ने कहा है कि नक्सलियों ने ये विस्फोट मुरलीगुड़ा नामक स्थान पर उस समय किए जब पुलिस जवान एक जीप में जा रहे थे. ये सभी पुलिस जवान मिजोरम के थे जो स्पेशल पुलिस बटालियन का हिस्सा है. विस्फ़ोट उस समय किया गया जब पुलिस के जवान पास के ही कोंटा के साप्ताहिक बाज़ार से लौट रहे थे. ये जवान पैदल बाज़ार गए थे लेकिन आते समय उन्होंने एक जीप किराए पर ले ली थी. थे वापस लौटते समय कैंप से करीब डेढ किलोमीटर पहले विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फ़ोट इतना ज़बर्दस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गए और लाशें क्षत विक्षत हालत में मिलीं. पुलिक के अनुसार सभी जवानों के लाशों की शिनाख्त हो गई लेकिन आम नागरिक की लाश अभी नहीं मिली है. छत्तीसगढ़ में पहले भी नक्सली पुलिस बलों को निशाना बनाते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड में दो रेलवे स्टेशनों में धमाके01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बारह पुलिसकर्मियों के शव बरामद30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में चरम पर नक्सलवाद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलवाद राजनीतिक समस्या है: मरांडी27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में पाँच पुलिसकर्मी मारे गए29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'नक्सली हमले में 16 पुलिसकर्मी मारे गए'02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||