BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 अप्रैल, 2008 को 11:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल नरेश को गद्दी छोड़ने का सुझाव
नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र
राजा पर पद छोड़ने के लिए दबाब बढ़ रहा है
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रमुख नेता बाबूराम भट्टराई ने नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र से अपील की है कि वे प्रतिष्ठापूर्वक अपना पद छोड़ दें.

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) में बाबूराम भट्टराई, प्रचंड के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे नेपाल में लोकतांत्रिक गणराज्य के गठन में सुविधा होगी.

 संविधान सभा की पहली बैठक में हम देश को एक गणतंत्र घोषित करेंगे उसके बाद राजा को राजभवन छोड़ने के लिए अधिसूचना जारी करेंगे
बाबूराम भट्टराई

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है.

भट्टराई ने कहा कि नेपाल में राजशाही के लिए कोई रास्ता अब नहीं बचा है. उन्हें जाना ही होगा.

उन्होंने कहा, "संविधान सभा की पहली बैठक में हम देश को एक गणतंत्र घोषित करेंगे, उसके बाद राजा को राज भवन छोड़ने के लिए अधिसूचना जारी करेंगे. एक आम नागरिक की तरह ही राजा को क़ानून का पालन करना होगा."

नई दिशा

इस बीच सेना और व्यापार जगत के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि उन्हें नए सरकार के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

बीबीसी के संवाददाता चार्ल्स हेवीलैंड का कहना है कि नेपाल में चारों तरफ़ एक उम्मीद दिख रही है कि माओवादी नेपाल को एक नई दिशा देंगे.

कल तक जो लोग माओवाद को लेकर चिंतित थे आज वे उन्हें शुभकामनाएँ भेज रहे हैं.

अमरीका ने नेपाल के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दिया है.

ग़ौरतलब है कि अमरीका माओवादियों को चरमपंथी कहता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादी 106 सीटों पर जीते
15 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नेपाल में माओवादी बहुमत की ओर
14 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'नेपाल में जनादेश स्वीकार करेंगे'
08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'नेपाल चुनाव पर भारत का बयान ग़लत'
07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
माओवादियों को भारी बढ़त
13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>