|
नेपाल चुनावों में माओवादियों को बढ़त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में संविधान सभा के गठन के लिए हुए चुनावों की मतगणना में माओवादियों को जोरदार बढ़त मिली है और नेपाली कांग्रेस और अन्य दलों को झटका लगा है. अभी तक 49 सीटों के नतीजे घोषित किए गए हैं जिनमें 30 नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पक्ष में गए हैं. पार्टी चेयरमैन पुष्पकमल दहल यानी प्रचंड काठमांडू क्षेत्र नंबर 10 से चुनाव जीत गए हैं. नेपाली कांग्रेस को सात सीटें मिली हैं, जबकि नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड मार्क्सवादी लेनिनवादी) को नौ सीटें मिली हैं. दो सीटों पर नेपाल मज़दूर किसान पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि मधेशी जनाधिकार फ़ोरम को एक सीट मिली है. जिन सीटों के रुझान मिले हैं उनमें से दो तिहाई सीटों पर माओवादियों ने बढ़त बनाई हुई है. मतगणना की रफ़्तार धीमी है क्योंकि कुछ एक सीटों को छोड़ कर शेष सीटों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग नहीं हुआ है, इसलिए मतपत्रों की गणना में समय लग रहा है. लेकिन अब तक मिले रुझानों से माओवादी खेमे में जश्न का माहौल है और उनके हज़ारों समर्थक सड़कों पर निकल आए हैं. समीकरण माओवादियों को काठमांडू क्षेत्र 2 में ज़ोरदार झटका लगा है. सीपीएन (यूएमएल) के नेता माधव नेपाल चुनाव हार गए हैं. माओवादी दलों के बाद नेपाली कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. नेपाली कांग्रेस के सुशील कोईराला भी चुनाव हारने वालों में शामिल हैं. उधर नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाशमान सिंह चुनाव जीत गए हैं. अभी तक के रुझानों को देखा जाए तो सबसे तगड़ा झटका नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) को लगा है. उनके एक बड़े नेता प्रदीप नेपाल चुनाव हार चुके हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव प्रचार में माओवादियों ने बड़े ही सीधे शब्दों में जनता के सामने अपना एजेंडा रखा जिसका फ़ायदा उन्हें मिल रहा है. दूसरी ओर अन्य पार्टियाँ कभी न कभी सत्ता का स्वाद चख चुकी हैं. पर्यवेक्षकों की राय में उन्हें अवसरवादी समझा जा रहा है. राजधानी काठमांडू में एक माओवादी समर्थक का कहना था, "उन्होंने जनता के लिए काम किया है. दस साल से संघर्ष करते आए हैं, न पानी पिया और न ठीक से खाना खाया. इसका फ़ायदा तो मिलेगा ही." प्रणाली इस चुनाव मे 240 सीटों पर प्रत्यक्ष चुनाव और 335 सीटों के लिए समानुपातिक पद्धति से चुनाव हुआ है, जिसमें मतदाता को उम्मीदवार को न चुनकर पार्टी को चुनना था.
अब जिस तरह के रुझान प्रत्यक्ष चुनावों के आ रहे हैं, उनसे ऐसा लग रहा है कि माओवादियों को समानुपातिक चुनाव मे काफ़ी फ़ायदा हो सकता है. इसका कारण बताया जा रहा है कि जहाँ उनका परंपरागत आधार नहीं है वहाँ अगर वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनके गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों मे उन्हें एकतरफ़ा बढ़त मिल सकती है. हालाँकि अब तक माओवादियों के साथ सरकार में शामिल थे पर उनका कहना है कि संविधान सभा में माओवादियों के बहुमत की स्थिति में देश में लोकतंत्र स्थापित करने के संयुक्त प्रयास को झटका लग सकता है क्योंकि माओवादी मिलजुल कर काम करने के आदी नही हैं. उधर नेपाली कांग्रेस के नेता भी चुनाव परिणामों को हैरान करने वाला बता रहे हैं. हालाँकि ये नेता अभी हार स्वीकार नही कर रहे हैं, पर दबी ज़ुबान मे मान रहे हैं कि उनके कई धुरधंर नेता भी ख़तरे में हैं. हालाँकि चुनाव परिणाम पूरी तरह सामने आने में कई दिन लग सकते हैं क्योंकि नेपाल के कई दुर्गम इलाक़े ऐसे हैं जहाँ मतगणना अभी शुरू ही हुई है. वहाँ से तस्वीर साफ़ होने मे समय लगेगा, पर तराई और राजधानी काठमांडू में कल तक तस्वीर काफ़ी हद तक साफ़ हो जाएगी और कई परिणाम सामने आ सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में मतदान पूरा हुआ10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नेपालः पुलिस फ़ायरिंग, सात माओवादी मरे09 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'नेपाल में जनादेश स्वीकार करेंगे' 08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'नेपाल चुनाव पर भारत का बयान ग़लत'07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में चुनाव से पहले संशय का माहौल06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||