BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में माओवादियों की ज़ोरदार बढ़त

नेपाल
पूरे चुनाव परिणाम आने में दस दिन लगेंगे
नेपाल में संविधान सभा के चुनाव के लिए चल रही मतगणना में माओवादी सबसे आगे हैं.

हालाँकि ये शुरुआती रुझान हैं लेकिन माओवादी अभी कम से कम 32 सीटों पर आगे हैं.

पार्टी के चैयरमैन पुष्पकमल दहल यानी प्रचंड काठमांडू क्षेत्र नंबर 10 में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

माओवादियों को टक्कर दे रही है नेपाली कांग्रेस, अभी तक का एकमात्र नतीज़ा उनके पक्ष में गया है, उनके उम्मीदवार प्रकाशमान सिंह चुनाव जीत गए हैं.

अभी तक के रुझानों को देखा जाए तो सबसे तगड़ा झटका नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी एमाले को लगा है. उनके एक बड़े नेता प्रदीप नेपाल चुनाव हार चुके हैं और पार्टी के महासचिव माधव नेपाल अभी पीछे चल रहे हैं.

चुनाव विश्लेषक मान रहे हैं कि अभी जो रुझान आ रहे हैं वो शहरी क्षेत्रों से आ रहे हैं और वहाँ माओवादियों का प्रदर्शन आशा से अच्छा है जो दूसरी बड़ी पार्टियों--नेपाली कांग्रेस और एमाले के लिए अच्छा संकेत नही है.

प्रणाली

इस चुनाव मे 240 सीटों पर प्रत्यक्ष चुनाव और 335 सीटों के लिए समानुपातिक पद्धति से चुनाव हुआ है, जिसमें मतदाता को उम्मीदवार को न चुनकर पार्टी को चुनना था.

ग्रामीण इलाक़ों के रुझान आने शुरू नहीं हुए हैं

अब जिस तरह के रूझान प्रत्यक्ष चुनावों के आ रहे हैं, उनसे ऐसा लग रहा है कि माओवादियों को समानुपातिक चुनाव मे काफ़ी फ़ायदा हो सकता है. इसका कारण बताया जा रहा है कि जहाँ उनका परंपरागत आधार नहीं है वहाँ अगर वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनके गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों मे उन्हें एकतरफ़ा बढ़त मिल सकती है.

शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए एमाले की केंद्रीय समिति के एक सदस्य ने माना कि रूझान उनके लिए अच्छे नही हैं.

हालाँकि अब तक माओवादियों के साथ सरकार में शामिल थे पर उनका कहना है कि संविधानसभा में माओवादियों के बहुमत की स्थिति में देश में लोकतंत्र स्थापित करने के संयुक्त प्रयास को झटका लग सकता है क्योंकि माओवादी मिलजुल कर काम करने के आदी नही हैं.

उधर नेपाली कांग्रेस के नेता भी चुनाव परिणामों को हैरान करने वाला बता रहे हैं. हालाँकि ये नेता अभी हार स्वीकार नही कर रहे हैं, पर दबी ज़ुबान मे मान रहे हैं कि उनके कई धुरधंर भी ख़तरे मे हैं.

हालाँकि चुनाव परिणाम पूरी तरह सामने आने में कई दिन लग सकते हैं क्योंकि नेपाल के कई दुर्गम इलाके़ ऐसे हैं जहाँ मतगणना अभी शुरू ही हुई है वहाँ से तस्वीर साफ़ होने मे समय लगेगा, पर तराई और राजधानी काठमांडू मे कल तक तस्वीर काफ़ी हद तक साफ़ हो जाएगी और कई परिणाम सामने आ सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में मतदान पूरा हुआ
10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'नेपाल में जनादेश स्वीकार करेंगे'
08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'नेपाल चुनाव पर भारत का बयान ग़लत'
07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नेपाल में चुनाव से पहले संशय का माहौल
06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>