|
केंद्र योजनाओं पर एनडीए ने आँखें तरेरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को सत्ता मिली तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की एक ख़ास समुदाय को लुभाने वाली सभी योजनाओं को रद्द कर देगी. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, "आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर एनडीए जीती तो हम उन सभी योजनाओं को रद्द कर देंगे, जो धर्म के आधार पर एक ख़ास समुदाय को लुभाने के लिए बनाई गई हैं." उन्होंने कहा कि एक ख़ास समुदाय को लाभ पहुँचाने वाली कल्याणकारी योजनाएँ देश के लिए ख़तरनाक हैं और सत्ता में आने पर एनडीए सरकार इसे तुरंत ख़त्म कर देगी. आलोचना हालाँकि उन्होंने सीधे तौर पर उस ख़ास समुदाय का नाम नहीं लिया. राजनाथ सिंह ने कहा, "हम किसी को इस आधार पर छात्रवृत्ति नहीं देंगे क्योंकि वह मुसलमान या ईसाई है." उन्होंने कहा कि एनडीए की कल्याणकारी योजनाएँ लोगों की आर्थिक स्थिति पर आधारित होगी. भाजपा अध्यक्ष ने इस साल के बजट की कुछ योजनाओं की कड़ी आलोचना की. आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के प्रति आश्वस्त राजनाथ सिंह ने कहा कि कई राजनीति पार्टियों से बातचीत चल रही है ताकि एनडीए का विस्तार किया जा सके. हालाँकि उन्होंने उन राजनीतिक दलों का नाम लेने से इनकार कर दिया, जिनके साथ बातचीत चल रही है. लेकिन उन्होंने इस पर भरोसा जताया कि एनडीए में पार्टियों की संख्या ज़रूर बढ़ेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु ने पेयजल परियोजना को रोका05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मकथाओं में कितने ईमानदार हैं भारतीय..?05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा में खुराना की वापसी को हरी झंडी 04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी मामला स्पष्ट करें: सोनिया03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप29 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'आम सहमति के बाद होगा समझौता'26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी की आत्मकथा का विमोचन19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा ने आडवाणी की कई रैलियाँ टालीं06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||