|
केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र की यूपीए सरकार पर उनके साथ भेद-भाव बरतने का आरोप लगाया है. दिल्ली में शनिवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नौ सूत्रीय 'आरोप पत्र' जारी किया गया. सम्मेलन के बाद भाजपा की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि बढ़ती महँगाई के लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है और इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने किसानों की कर्ज़ माफ़ी की घोषणा पर कहा कि ये अपर्याप्त हैं और इसके दायरे से बाहर रह गए किसानों की भी सुध लेनी चाहिए. सम्मेलन में एनडीए के मुख्यमंत्रियों ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और बिजली में उनके राज्यों का कोटा कम कर दिया गया है. इस सम्मेलन को आगामी चुनाव की तैयारियों की शुरुआत की तरह देखा जा रहा है. सम्मेलन बुलाने की योजना एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने बनाई थी और उन्होंने ही सम्मेलन की अध्यक्षता की. उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में तीन भाजपा शासित राज्य भी होंगे - राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़. इसके अलावा अगले साल के शुरु में लोकसभा के चुनाव होने हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनाव के लिए कमर कसने की अपील29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस सोनिया गांधी से मिलने पहुँचे आडवाणी 22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'यूपीए सरकार जनसमर्थन खो चुकी है'27 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार कुर्सी संभाली25 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आडवाणी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मनमोहन सिंह सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री'13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अगले साल मध्यावधि चुनाव निश्चित'22 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||