BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 मार्च, 2008 को 18:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया गांधी से मिलने पहुँचे आडवाणी
सोनिया गांधी
आडवाणी ने अपनी आत्मकथा की एक प्रति सोनिया गांधी को भेंट की
भारतीय जनता पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास 10 जनपथ पहुँचे और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दीं.

दोनों नेताओं के बीच होली की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के अलावा और क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चला है.

लालकृष्ण आडवाणी के साथ उनकी पत्नी कमला आडवाणी भी थीं. वो वहाँ लगभग 15 मिनट रहे.

समाचार एजेंसियों का कहना है कि आडवाणी ने अपनी आत्मकथा ' माई कंट्री माई लाइफ़' की एक प्रति सोनिया गांधी को भेंट की.

आडवाणी जैसे बड़े भाजपा नेता का 10 जनपथ में जाकर कांग्रेस अध्यक्ष से मिलना राजनीतिक रूप से काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले आडवाणी ने मीडिया से कहा था कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के साथ उनके रिश्ते काफ़ी खराब हैं और इसका उन्हें मलाल है.

राजनीतिक विशलेषकों के मुताबिक आडवाणी की इस मुलाक़ात को रिश्तों को सुधारने की कोशिश माना जा रहा है.

दूसरी ओर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता होली मनाने सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर बड़ी संख्या में पहुँचे.

नेताओं में गृह मंत्री शिवराज पाटिल और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल थीं.

वैसे होली के दिन सबकी निगाहें लालू प्रसाद यादव पर टिकी रहती हैं. इस बार की होली उन्होंने पटना में अपने ही अंदाज़ में मनाई.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अपने विचारों पर अडिग रहना चाहिए'
20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
आडवाणी की आत्मकथा का विमोचन
19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनाव के लिए कमर कसने की अपील
29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>