|
सोनिया गांधी से मिलने पहुँचे आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास 10 जनपथ पहुँचे और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दीं. दोनों नेताओं के बीच होली की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के अलावा और क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चला है. लालकृष्ण आडवाणी के साथ उनकी पत्नी कमला आडवाणी भी थीं. वो वहाँ लगभग 15 मिनट रहे. समाचार एजेंसियों का कहना है कि आडवाणी ने अपनी आत्मकथा ' माई कंट्री माई लाइफ़' की एक प्रति सोनिया गांधी को भेंट की. आडवाणी जैसे बड़े भाजपा नेता का 10 जनपथ में जाकर कांग्रेस अध्यक्ष से मिलना राजनीतिक रूप से काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले आडवाणी ने मीडिया से कहा था कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के साथ उनके रिश्ते काफ़ी खराब हैं और इसका उन्हें मलाल है. राजनीतिक विशलेषकों के मुताबिक आडवाणी की इस मुलाक़ात को रिश्तों को सुधारने की कोशिश माना जा रहा है. दूसरी ओर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता होली मनाने सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर बड़ी संख्या में पहुँचे. नेताओं में गृह मंत्री शिवराज पाटिल और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल थीं. वैसे होली के दिन सबकी निगाहें लालू प्रसाद यादव पर टिकी रहती हैं. इस बार की होली उन्होंने पटना में अपने ही अंदाज़ में मनाई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अपने विचारों पर अडिग रहना चाहिए'20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस आडवाणी की आत्मकथा का विमोचन19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव के लिए कमर कसने की अपील29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||