BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 मार्च, 2008 को 21:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छठे वेतन आयोग से सेना नाख़ुश

भारतीय सेना
भारतीय सेना के तीनों अंग वेतन आयोग की सिफ़ारिशों से खुश नहीं हैं
भारतीय सेना की तरफ से छठें वेतन आयोग में वेतन बढ़ाने को लेकर सुगबुगाहटें तेज़ हो गई हो गई हैं.

सेना के तीनों अंगों का मानना है कि वेतन आयोग ने उनके लिए जितना वेतन बढ़ाने की सिफ़ारिश की है, वो नाकाफी है. इसी सिलसिले में सैन्य बलों के तीनों प्रमुखों ने रक्षा मंत्री एके एंटनी से मुलाक़ात की.

माना जा रहा है कि सैन्य बलों के तीनों प्रमुखों ने रक्षा मंत्री एके एंटनी से कहा है कि ऐसी सिफारिशों से सेना में अफ़सरों की कमी दूर नहीं होगी और इस बढ़ोत्तरी के अलावा 40 से 60 प्रतिशत की और बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए.

सैन्य प्रमुखों ने कहा है कि सेना में अफ़सरों की संख्या में कमी को देखते हुए यह बढोत्तरी ज़रूरी है.

इस बाबत इंडियन डिफ़ेंस रिव्यु के संपादक कैप्टन भरत वर्मा का मानना है कि वेतन आयोग में बैठे लोग सेना की ज़रूरतों को नहीं समझते हैं, तभी सेना की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी हैं.

भरत वर्मा कहते हैं, "एक अजीब सी बात है कि डिफ़ेंस का कोई भी व्यक्ति छठें वेतन आयोग में नहीं है. पता नहीं वहाँ बैठे लोग सेना के लोगों की तन्ख्वाहें कैसे तय कर रहे हैं."

ऊंचे अहोदे को लाभ

भरत वर्मा कहते हैं कि वेतन आयोग की सिफारिशों से मध्य श्रेणी के अफ़सरों और जवानों के मुकाबले ऊंचे ओहदे पर बैठे सैन्य अफ़सरों को ज़्यादा फ़ायदा होगा.

 एक अजीब सी बात है कि डिफ़ेंस का कोई भी व्यक्ति छठें वेतन आयोग में नहीं है. पता नहीं वहाँ बैठे लोग सेना के लोगों की तन्ख्वाहें कैसे तय कर रहे हैं
कैप्टन भरत वर्मा, संपादक- इंडियन डिफ़ेंस रिव्यु

वेतन आयोग की रिपोर्ट में जहां सेना के जवान के विशेष सेना सेवा वेतन में 1000 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है वहीं अधिकारियों के विशेष सेना सेवा वेतन में 6000 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है.

रिटायर्ड मेजर जनरल योगेश्वर बहल कहते हैं, "यह कोशिश की गई है कि ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों को खुश कर दिया जाए. सेना में क़रीब 11000- 12000 अफ़सरों की कमी है. लेफ्टिनेंट कर्नल और कर्नल को मुश्किल से चार या पांच हज़ार रुपए ज्यादा मिलेंगे. पिछले कुछ दिनों से जब से छठें वेतन आयोग के बारे में खबरें आ रही थी, कई सैन्य अधिकारी जो सेना छोड़ना चाहते थे, वे रुके हुए थे, लेकिन अब आयोग की रिपोर्ट के बाद उनमें रोष है."

भरत वर्मा तो यह तक कहते हैं कि इस वेतन आयोग में सेना छोड़ने वाले जवानों के करियर की तरफ ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया है.

यानी सेना को सरकार से उम्मीदें बहुत हैं. सेवानिवृत्त अधिकारियों का कहना है कि अगर ये उम्मीदें पूरी न हुईं, तो भविष्य में देश के लिए कुर्बानी देने और तकलीफें झेलने के लिए तैयार लोगों को ढूंढने में हमें और मुश्किलें का सामना करना पड़ेगा.

ड्राइवर भरतवेतन के साथ जोखिम
भारत में पिछले कुछ समय में वेतन तो कई गुना बढ़ गए हैं लेकिन...
हैदराबाद में इंडियन बिज़नेस स्कूलएक करोड़ वेतन
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के एक छात्र को एक करोड़ वेतन का प्रस्ताव मिला है.
दिनेश धमीजा सबसे अधिक वेतन पानेवालों में से एक हैंभारतीय मूल के आगे
ब्रिटेन में सबसे अधिक वेतन पाने वालों में भारतीय मूल के दो लोग शामिल हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
छठे वेतन आयोग ने रिपोर्ट सौंपी
24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'दलित बनकर' 33 साल तक अफ़सरी
28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकारी बैंकों की हड़ताल टली
25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
अफ़सरी का घटता आकर्षण
30 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
छठे वेतन आयोग के गठन को मंज़ूरी
20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'एशिया बूढ़ा हो रहा है'
| भारत और पड़ोस
'वेतन के पैसे जमा करें'
| भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>