|
'प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई गई थी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले हफ़्ते शुरु हुए तिब्बतियों के प्रदर्शन के बाद चीन ने पहली बार स्वीकार किया है कि सुरक्षाबलों ने तिब्बती प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाई थीं. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि पिछले रविवार सिचुआन प्रांत में चीनी पुलिस ने 'आत्मरक्षा में' प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाईं जिसमें चार लोग घायल हो गए. चीन सरकार ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान कुल 16 लोग मारे गए हैं जिसमें से तीन प्रदर्शनकारी हैं. सरकार का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने 13 'निर्दोष लोगों को' या तो चाकू घोंपकर या जलाकर प्रदर्शनकारियों ने मार दिया. हालांकि निर्वासित तिब्बती नेताओं का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान कम से कम 99 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले चीन सरकार ने पहली बार स्वीकार किया था कि तिब्बतियों का प्रदर्शन स्वायत्तशासी तिब्बती इलाक़े के आसपास के प्रांतों में फैल गया है जहाँ बड़ी संख्या में तिब्बती रहते हैं. शिन्हुआ का कहना है कि पुलिस ने क्विंघाई प्रांत से लगे सिचुआन की सीमावर्ती अबा में गोलियाँ चलाईं. पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि पुलिस की गोली से चार लोगों की मौत हुई है लेकिन इसे तुरंत सुधारा गया और कहा गया कि चार लोग घायल हुए हैं. तनाव इससे पहले चीन सरकार ने कहा था कि सिर्फ़ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों और सरकारी दफ़्तरों को भारी नुक़सान पहुँचाया था. बीबीसी के चीन संपादक शिरोंग चेन का कहना है कि पश्चिमी चीन में के कई हिस्सों में भारी तनाव है और कई गिरफ़्तारियों के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. तिब्बती इलाक़ों में सुरक्षाबल के सैकड़ों जवान तैनात किए जा रहे हैं. बुधवार को बीबीसी के संवाददाताओं ने सैनिकों को लेकर जा रहीं कोई चार सौ से अधिक गाड़ियाँ और दूसरी गाड़ियाँ सड़कों से गुज़रती हुई देखीं. इस बीच अधिकारियों ने इस अशांति की ख़बरें एकत्रित कर रहे पश्चिमी देशों के पत्रकारों पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. एक जर्मन पत्रकार को सेना ने गुरुवार को ल्हासा से बाहर निकाल दिया और उन्हें बताया गया कि वह ल्हासा में मौजूद आख़िरी विदेशी पत्रकार थे. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने 24 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है जबकि 170 प्रदर्शनकारियों ने आत्मसमर्पण किया है. इससे पहले सरकार ने चेतावनी दी थी कि जिन प्रदर्शनकारियों ने सोमवार तक आत्मसमर्पण नहीं किया था उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बातचीत की पेशकश के बीच अपील20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग की निंदा20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस तिब्बत में प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'तिब्बत मुद्दा ज़िंदगी और मौत का संघर्ष'19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'तिब्बत में जनसंहार की अंतरराष्ट्रीय जांच हो'16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'तिब्बतियों पर गोली नहीं चलाई गई'17 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस प्रदर्शनों के लिए दलाई लामा को दोष15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस तिब्बत ने बढ़ाई बीजिंग की उलझन15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||