|
लाहौर में 'आत्मघाती हमला' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि लाहौर में नौसेना के कॉलेज में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और 14 लोगों के घायल होने का अंदेशा है. लाहौर के पुलिस प्रमुख मलिक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि दो हमलावर मोटर साइकल पर सवार हो कर कॉलेज के पिछले दरवाजे से अंदर आए और अलग-अलग बम धमाके कर गए. कई धमाके सुने गए लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ये धमाके कार में लगे ईंधन के टैंक में हुए धमाकों की आवाज़ रही होगी. पाकिस्तान में पिछले पाँच दिनों में यह चौथा आत्मघाती हमला है. नेवल वार कॉलेज लाहौर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र मॉल रोड के नज़दीक स्थित है. संघर्ष जारी उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के उत्तरी प्रांत में सेना और चरमपंथियों के बीच संघर्ष जारी है. पाकिस्तानी सेना और पुलिस के जवानों पर चरमपंथियों के हमले बराबर होते रहे हैं. पिछले चार दिनों में पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में हुए आत्मघाती हमलों में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में हुए एक आत्मघाती बम धमाके में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में विस्फोट, कम से कम 40 मरे02 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 35 की मौत29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कराची विस्फोट मामले में गिरफ़्तारी27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में फौजी अफ़सर की हत्या25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||