|
पाकिस्तान में फौजी अफ़सर की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना की मेडिकल इकाई के प्रमुख की रावलपिंडी में एक आत्मघाती बम हमले में मौत हो गई है. लेफ्टिनेंट जनरल मुश्ताक़ बेग सहित आठ लोग इस आत्मघाती हमले में मारे गए हैं. जनरल बेग पाकिस्तान में ग्यारह सितंबर की घटना के बाद आतंकवादी हमले में मारे जाने वाले सबसे बड़े अधिकारी हैं. सैनिक छावनी वाले शहर रावलपिंडी में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमलों में ख़ासी तेज़ी आई है. पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो भी रावलपिंडी में ही हुए हमले में मारी गई थीं, उनके अलावा 20 से अधिक लोगों की जान आतंकवादी हमले में गई थी. रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है और सेना के मुख्यालय में ही तैनात जनरल बेग ताज़ा हमले का निशाना बने हैं. इससे पहले चार फ़रवरी को आत्मघाती हमलावर ने सेना की एक बस को निशाना बनाया था जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गई थी. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि इस हमले में जनरल बेग के ड्राइवर और उनके गार्ड की भी मौत हो गई है. पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि बम का धमाका नेशनल रजिस्ट्रेशन एजेंसी के दफ़्तर के बाहर व्यस्त मेन रोड पर हुआ, इस धमाके की वजह से 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी इरफ़ान इलाही ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि "हमलावर पैदल था, जब जनरल बेग की कार सड़क पर रूकी तो उसने कार के पास जाकर धमाका कर दिया." अन्य घटना इसके अलावा एक अन्य वारदात में सूबा सरहद के मानशेरा शहर में हुए हमले में छह लोगों की मौत हो गई है. हमलावरों ने मानशेरा स्थित अंतरराष्ट्रीय ग़ैर सरकारी संस्था प्लान इंटरनेशनल के दफ़्तर पर हमला किया और उनकी इमारत में आग लगाकर दो गाड़ियाँ लेकर भाग गए. इस हमले में कम से कम 10 लोग घायल भी हो गए हैं, प्लान इंटरनेशनल पिछले 12 वर्षों से इस इलाक़े में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के कामों से जुड़ी रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस लाहौर में आत्मघाती हमला, 22 की मौत10 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की हत्या27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान में अमरीकी सेना मंज़ूर नहीं'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मौत के लिए बेनज़ीर ख़ुद ज़िम्मेदार'05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी परमाणु हथियार सुरक्षित'09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||