|
लाहौर में आत्मघाती हमला, 22 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हुए है. इनमें कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. ये हमला लाहौर की हाईकोर्ट के बाहर जमा पुलिसकर्मियों को निशाना बना कर किया गया था. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों और आमलोगो के शव दिखाई दे रहें हैं. पुलिस अधिकार मोहम्मद अफ़ज़ल के अनुसार ये एक ‘शक्तिशाली’ बम हमला था. समाचार एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के शासन के ख़िलाफ़ वक़ीलों के धरना प्रदर्शन से पहले कोर्ट के बाहर पुलिस अधिकारी एकत्र थे. विस्फोट एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आत्मघाती हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार था और जब पुलिसकर्मियों ने उसे रूकने के लिए कहा तो उसने विस्फोट कर दिया. हाईकोर्ट में वक़ील सैयद ज़ुल्फ़िकार बुख़ारी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि जिस समय आत्मघाती हमला हुआ वो अदालत परिसर में मौजूद थे. उनके अनुसार विस्फोट की आवाज़ दूर तक सुनाई दी और धमाके के बाद उन्होंने कई पुलिसकर्मियों के शव देखे. अभी तक किसी संगठन ने विस्फोट की ज़िम्मेदारी नही ली है. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान में तनाव का माहौल है. पिछले महीने एक चुनावी जनसभा के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही पाकिस्तान के कई शहरो में हिंसा भड़क उठी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती हमले में नौ मरे, 40 ज़ख़्मी01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर भुट्टो की मौत हो गई है'27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर सुपुर्द-ए-ख़ाक28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||