|
आत्मघाती हमले में नौ मरे, 40 ज़ख़्मी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि पंजाब प्रांत में एयरफ़ोर्स की एक बस में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. हमले में क़रीब 40 लोग घायल हुए हैं. इस बस में एयरफ़ोर्स के अधिकारी सवार थे. समाचार एजेंसियों का कहना है कि बस में ज़्यादातर प्रशिक्षु फ़्लाइंग ऑफ़िसर थे. पिछले तीन दिनों में यह पाकिस्तान के सुरक्षाबलों पर हुआ तीसरा हमला है. पुलिस के अनुसार घटना पूर्वी पंजाब के सरगोधा में हुई है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बताया है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर था और वह आकर बस से टकरा गया. उन्होंने बताया कि एयरफ़ोर्स अधिकारी काम पर जा रहे थे. उन्होंने इसे 'आतंकवाद की घटना' बताया है. सेना के प्रवक्ता का कहना है कि घटना की जाँच की जा रही है. पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना और पुलिस और उनके ठिकानों पर लगातार चरमपंथी हमले होते रहे हैं. दो दिन पहले रावलपिंडी के एक पुलिस नाके पर एक आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोग मारे गए थे, जिनमें तीन पुलिस अधिकारी थे. गत चार सिंतबर को रावलपिंडी में ही रक्षा विभाग के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए थे और 66 लोग घायल हुए थे. इस बीच स्वात घाटी में तालेबान से जुड़े चरमपंथियों और सेना के बीच भारी हिंसक झड़पें हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रावलपिंडी में 'आत्मघाती' हमला30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात घाटी में 'संघर्ष विराम', झड़पें थमी29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात में सेना की कार्रवाई तेज़28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात में जवानों सहित 13 की हत्या27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सैन्य काफ़िले पर हमले में अनेक हताहत25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सेना ने हवाई हमले किए09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तानः ताज़ा संघर्ष में 90 की मौत08 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस रावलपिंडी में भीषण धमाके, 25 की मौत04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||