|
वज़ीरिस्तानः ताज़ा संघर्ष में 90 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान से मिल रही ख़बरों के मुताबिक उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुए ताज़ा संघर्ष में 65 तालेबान समर्थक चरमपंथी और 25 सैनिक मारे जा चुके हैं. जिस कबायली क्षेत्र में यह ताज़ा झड़पें हुई हैं वहाँ पिछले दो दिनों के दौरान क़रीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 20 सैनिक हैं. इस बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने कहा, "हमारे कुछ सैनिक अभी भी लापता हैं. हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कहाँ हैं." संघर्ष प्रभावित क्षेत्र से मिल रही ख़बरों के मुताबिक दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में कुछ आम नागरिकों की भी मौत हो गई है. पिछले दो दिनों से अफ़ग़ानिस्तान से 100 किलोमीटर दूर मीर अली तहसील में जारी लड़ाई में दोनों ओर से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. हिंसा में तेज़ी संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब चरमपंथियों ने मीर अली तहसील के खीसूरा में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया. बाद में सेना ने हेलिकॉप्टर से चरमपंथियों के ठिकाने पर हमला किया.सेना का दावा है कि हमले चरमपंथियों के पाँच ठिकाने पर किए गए. वज़ीरिस्तान को तालेबान समर्थक चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. इस साल जुलाई में इस्लामाबाद में लाल मस्जिद पर हुए हमले के बाद से ही चरमपंथियों में हमले तेज़ हो गए हैं. लाल मस्जिद अभियान के बाद उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों ने शांति समझौता तोड़ दिया था. अमरीका कहता आया है कि कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान से अल क़ायदा के चरमपंथी अपना ठिकाना बना रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वज़ीरिस्तान में 30 चरमपंथी मारे गए'07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तीन पाकिस्तानी सैनिकों के शव मिले04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अठारह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए'17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||