|
प्रिंस हैरी मोर्चे से लौटेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने राजकुमार हैरी को अफ़ग़ानिस्तान में लड़ाई मोर्चे से वापस बुलाने का फ़ैसला किया है. राजकुमार हैरी के अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के ख़िलाफ़ तैनात होने की ख़बर सार्वजनिक होने के बाद ऐसा हो रहा है. 23 वर्षीय प्रिंस हैरी हेलमंद प्रांत में पिछले लगभग ढाई महीने से तैनात हैं. सामान्य परिस्थितियों में उनकी तैनाती लगभग छह महीने की है. ब्रितानी थल सेना के प्रमुख सर रिचर्ड डैनेट ने कहा कि वो राजकुमार हैरी की तैनाती को जारी रखने के बारे में चर्चा कर रहे हैं. प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना के छोटे बेटे 23 वर्षीय प्रिंस हैरी राजघराने के तीसरे नंबर के उत्तराधिकारी हैं. राजकुमार हैरी की तैनाती को गुप्त रखा गया था, लेकिन मीडिया में उनकी अफ़गानिस्तान में तैनाती की बात खुलने के बाद ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने भी इस ख़बर की पुष्टि कर दी. ब्रिटेन रक्षामंत्रालय ने देश और तमाम यूरोपीय मीडिया से यह औपचारिक अनुरोध किया था कि वे प्रिंस हैरी की अफ़ग़ानिस्तान में तैनाती की ख़बर को सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा जाए. तालेबान से ख़तरा हेलमंद प्रांत में तैनात हाउसहोल्ड केवेलरी के सदस्य हैरी एक मदरसे की इमारत में गुरखा रेजीमेंट के तैनात हैं. हैरी के काम में पैदल सेना के साथ गश्त पर जाना और वायुसेना को मदद के लिए बुलाना शामिल है. बीबीसी से बात करते हुए ब्रितानी सांसद जॉर्ज गैलोवे ने कहा, "मैं आपको बता सकता हूँ कि किसी सांसद के पुत्र वहाँ (अफ़ग़ानिस्तान) में नहीं है, वरिष्ठ अधिकारियों के पुत्र वहाँ नहीं है. इसलिए एक तरह से प्रशंसनीय है कि राजकुमार हैरी वहाँ पहुँचे हैं." गैलोवे ने कहा कि ये गर्व की बात है कि राजकुमार हैरी अफ़ग़ानिस्तान में ब्रिटेन की सेना के साथ हैं. मीडिया का रवैया राजकुमार हैरी की तैनाती की ख़बर सबसे पहले जनवरी में एक ऑस्ट्रेलियाई अख़बार में छपी थी.
लेकिन अमरीका की एक वेबसाइट 'ड्रज रिपोर्ट' में छपने के बाद ये सुर्खियों में आई. सर रिचर्ड डनाट ने इस पूरे मामले में ब्रिटेन के मीडिया की तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "राजकुमार की तैनाती की ख़बर आम होने के बाद मैं अपने कमांडरों से इस बात पर चर्चा करूंगा और सलाह लूँगा कि राजकुमार की तैनाती बरक़रार रखी जाए या नहीं." अब अगर प्रिंस हैरी को अफ़गानिस्तान से वापस बुलाया जाता है तो ये उनके सेना करियर में दूसरा झटका होगा. पिछले साल ही सुरक्षा के मद्देनज़र राजकुमार हैरी का इराक़ दौरा रद्द कर दिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान से लड़ रहे हैं प्रिंस हैरी28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस इराक़ नहीं जाएँगे प्रिंस हैरी17 मई, 2007 | पहला पन्ना 'नाज़ी पोशाक' पर प्रिंस हैरी ने माफ़ी मांगी13 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में संकट नहीं: नैटो08 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'अफ़ग़ानिस्तान के कारण नैटो पर ख़तरा'07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||