BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 फ़रवरी, 2008 को 11:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रिंस हैरी मोर्चे से लौटेंगे
प्रिंस हैरी
प्रिंस हैरी की तैनाती की ख़बर आम होने के बाद उनकी वापसी पर विचार हो रहा है
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने राजकुमार हैरी को अफ़ग़ानिस्तान में लड़ाई मोर्चे से वापस बुलाने का फ़ैसला किया है.

राजकुमार हैरी के अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के ख़िलाफ़ तैनात होने की ख़बर सार्वजनिक होने के बाद ऐसा हो रहा है.

23 वर्षीय प्रिंस हैरी हेलमंद प्रांत में पिछले लगभग ढाई महीने से तैनात हैं. सामान्य परिस्थितियों में उनकी तैनाती लगभग छह महीने की है.

ब्रितानी थल सेना के प्रमुख सर रिचर्ड डैनेट ने कहा कि वो राजकुमार हैरी की तैनाती को जारी रखने के बारे में चर्चा कर रहे हैं.

प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना के छोटे बेटे 23 वर्षीय प्रिंस हैरी राजघराने के तीसरे नंबर के उत्तराधिकारी हैं.

राजकुमार हैरी की तैनाती को गुप्त रखा गया था, लेकिन मीडिया में उनकी अफ़गानिस्तान में तैनाती की बात खुलने के बाद ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने भी इस ख़बर की पुष्टि कर दी.

ब्रिटेन रक्षामंत्रालय ने देश और तमाम यूरोपीय मीडिया से यह औपचारिक अनुरोध किया था कि वे प्रिंस हैरी की अफ़ग़ानिस्तान में तैनाती की ख़बर को सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा जाए.

तालेबान से ख़तरा

हेलमंद प्रांत में तैनात हाउसहोल्ड केवेलरी के सदस्य हैरी एक मदरसे की इमारत में गुरखा रेजीमेंट के तैनात हैं.

हैरी के काम में पैदल सेना के साथ गश्त पर जाना और वायुसेना को मदद के लिए बुलाना शामिल है.

 राजकुमार की तैनाती की ख़बर आम होने के बाद मैं अपने कमांडरों से इस बात पर चर्चा करूंगा और सलाह लूँगा कि राजकुमार की तैनाती बरक़रार रखी जाए या नहीं
सर रिचर्ड डैनेट, ब्रितानी सेना प्रमुख

बीबीसी से बात करते हुए ब्रितानी सांसद जॉर्ज गैलोवे ने कहा, "मैं आपको बता सकता हूँ कि किसी सांसद के पुत्र वहाँ (अफ़ग़ानिस्तान) में नहीं है, वरिष्ठ अधिकारियों के पुत्र वहाँ नहीं है. इसलिए एक तरह से प्रशंसनीय है कि राजकुमार हैरी वहाँ पहुँचे हैं."

गैलोवे ने कहा कि ये गर्व की बात है कि राजकुमार हैरी अफ़ग़ानिस्तान में ब्रिटेन की सेना के साथ हैं.

मीडिया का रवैया

राजकुमार हैरी की तैनाती की ख़बर सबसे पहले जनवरी में एक ऑस्ट्रेलियाई अख़बार में छपी थी.

प्रिंस हैरी
राजकुमार हैरी के बचपन की तस्वीर

लेकिन अमरीका की एक वेबसाइट 'ड्रज रिपोर्ट' में छपने के बाद ये सुर्खियों में आई.

सर रिचर्ड डनाट ने इस पूरे मामले में ब्रिटेन के मीडिया की तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "राजकुमार की तैनाती की ख़बर आम होने के बाद मैं अपने कमांडरों से इस बात पर चर्चा करूंगा और सलाह लूँगा कि राजकुमार की तैनाती बरक़रार रखी जाए या नहीं."

अब अगर प्रिंस हैरी को अफ़गानिस्तान से वापस बुलाया जाता है तो ये उनके सेना करियर में दूसरा झटका होगा.

पिछले साल ही सुरक्षा के मद्देनज़र राजकुमार हैरी का इराक़ दौरा रद्द कर दिया गया था.

प्रिंस हैरीप्रिंस हैरी हेलमंद में
प्रिंस हैरी 10 महीनों से अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक की तरह तालेबान से लड़ रहे हैं.
सेना के जवानकंधार में 'दर्जनों' मरे..
अफ़गानी शहर कंधार में एक संदिग्ध बम धमाके में 'दर्जनों' की मौत...
पाकिस्तान सेनाकबायली नेताओं की हत्या
पाकिस्तान में आठ सरकार समर्थक कबायली नेताओं की हत्या कर दी गई.
बेनज़ीर भुट्टो'महसूद का हाथ'
सीआईए प्रमुख ने बैतुल्लाह महसूद को बेनज़ीर की हत्या का ज़िम्मेदार ठहराया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान से लड़ रहे हैं प्रिंस हैरी
28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>