|
'चरमपंथियों से सख़्ती से निपटेगी सरकार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार चरमपंथ का सख़्ती से मुक़ाबला करेगी. प्रतिभा पाटिल भारतीय संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. संवैधानिक परंपरा के मुताबिक नए वर्ष में संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होती है. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की उपलब्धियों की ज़िक्र किया. राष्ट्रपति ने संबोधन की शुरुआत भारत के आर्थिक विकास से की और कहा, "तमाम चुनौतियों के बावजूद लगातार चार वर्षों तक नौ फ़ीसदी विकास दर हासिल करने में सफल रहे हैं. सरकार को पूरा विश्वास है कि इस गति को कायम रखा जाएगा." राष्ट्रपति का कहना था कि कच्चे तेल के दाम दोगुने हो गए हैं और खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ी हैं लेकिन उनकी सरकार महँगाई पर काबू पाने के लिए क़दम उठा रही है. आर्थिक विकास के फ़ायदों से वंचित लोगों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मेरी सरकार समाज के सभी तबकों को विकास में साझीदार बनाने की राह पर है. इसके लिए सरकार ने कई क़दम उठाए हैं, जैसे भारत निर्माण योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना." उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष अप्रैल से राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना पूरे देश में लागू कर दी जाएगी. अभी यह 330 ज़िलों में लागू है. चरमपंथी समस्या राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में हाल में हुए चरमपंथी हमलों पर चिंता जताई और कहा कि सरकार आंतरिक सुरक्षा मज़बूत करने के लिए पर्याप्त क़दम उठा रही है. उनका कहना था, "हम हर हाल में चरमपंथ को परास्त करेंगे. हाल ही में मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों ने इस दिशा में साझा प्रयास करने की ज़रूरत बताई है." उन्होंने कहा कि नक्सली गतिविधियाँ आंतरिक सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी चुनौती है जिससे निपटा जाएगा. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार पुलिस आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रही है. पाकिस्तान से वार्ता राष्ट्रपति ने भारत के पड़ोसी देशों में हो रहे लोकतांत्रिक बदलावों का ज़िक्र किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार शांतिपूर्ण तरीके से स्थापित हो जाएगी. प्रतिभा पाटिल का कहना था, "स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान न केवल भारत बल्कि पूरे क्षेत्र के हित में हैं." उन्होंने कहा कि जैसे ही स्थितियाँ अनुकूल होंगी पाकिस्तान के साथ समग्र वार्ता फिर शुरु हो जाएगी. राष्ट्रपति ने नेपाल में जारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में वहाँ के लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों की बैठक शुरु हुई. लेकिन पहले दिन दिवंगत सदस्यों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आर्थिक विकास का लाभ सबको मिले '14 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस क्या महिला राष्ट्रपति होना बस प्रतीकात्मक ही है?26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस यह सिद्धांतों की जीत है: प्रतिभा पाटिल22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल को शुरुआती बढ़त21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भारत को मिली पहली महिला राष्ट्रपति21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||